वर्तमान समय में आपकी पोशाक को देखकर ही आपके
व्यक्तित्व के बारे में पता करके चरित्र का मूल्यांकन किया जा सकता है| आजकल तो आप किस धर्म से
सम्बन्ध रखते है इसका ज्ञान भी आपकी पोशाक को देखकर ही हो जाता है| इस तरह के बहुत से उदाहरण
दिए जा सकते है जैसे – यदि कोई व्यक्ति सफ़ेद कुर्ता पहने हुए है और सिर पर सफेद
टोपी भी पहने हुए होता है तो इससे उसके नेता या समाज सेवक होने का पता लगता है| इसके अलावा यदि कोई
व्यक्ति सभ्य कपड़े जैसे कोट पैंट पहने हुए है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह
कोई बड़ा अधिकारी या किसी क्षेत्र में उच्च पद पर काम करने वाला व्यक्ति है|
इस प्रकार कहा जा सकता है व्यक्ति द्वारा पहने
गए कपड़े उसके बारे में बहुत सी छिपी हुई जानकारी बता देते है और साथ ही व्यक्तित्व
की पहचान कराने में भी सहायक होते है| व्यक्ति के कपड़े ही समाज में उसकी हैसियत, पद
और स्थान निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है| पोशाक से ही हम अपने
व्यक्तित्व को निखार सकते है| उदाहरण के लिए जब हम किसी से मिलते है तो उसकी शानदार
पोशाक से ही प्रभावित होकर उसके व्यक्तित्व की तरफ आकर्षित होने लगते है| शरीर की बनावट की सुन्दरता
सही कपड़ों के चयन से बहुत ज्यादा बढ़कर और भी प्रभावी लगने लगती है|
हाल ही के समय में इसके बहुत से उदाहरण है जिनमे
पोशाक के चयन के कारण ही लोगो का मान सम्मान घटा और बढ़ा है| कुछ समय पहले पाकिस्तानी
विदेश मंत्री हिना रब्बानी खर की भारत विदेश यात्रा के दौरान उनके द्वारा पहनी गयी
आधुनिक फेशनेबल पोशाक से उन्हें यहाँ शर्मिदगी का सामना करना पड़ा था तथा उन्हें
स्वयं भी बहुत बुरा महसूस हुआ था| इसके अलावा जापानी प्रधानमंत्री के द्वारा पहनी गयी एक चेक
की शर्ट के कारण ही उनकी लोकप्रियता लोगों में घट गयी थी| इस पर मशहूर फैशन डिज़ाइनर
डॉन कोनिशी ने जापान के एक राष्ट्रीय पत्रिका में इसके आलोचना करके यहाँ तक कह
दिया था कि क्या उन्हें ऐसा करने से कोई रोक सकता है| इटली के प्रधानमंत्री को
उनके प्रभावशाली पोशाकों के कारण बहुत प्रशंसा मिली थी और उन्हें एसक्वायर पत्रिका
द्वारा दुनिया के इतिहास में 5 सबसे अच्छे कपडें पहनने वालों में गिना गया था|
इस तरह से हम कह सकते है कि आपके द्वारा खास
मौके के लिए चुनी जाने वाली पोशाक बढ़िया और मौके के अनुसार उचित होनी चाहिए| इसके अलावा असभ्य और घटिया
किस्म के कपड़े पहनने से बचना चाहिए| ऐसा नहीं है कि केवल कपड़े ही आपका व्यक्तित्व
दर्शाते है बल्कि साथ में विचारों का भी तालमेल होना बहुत ही जरुरी होता है| फिर भी हमें ऐसी कोशिश
जरुर करनी चाहिए कि कपड़ों की वजह से हमें शर्मिंदगी का सामना ना करना पड़े| आपका ड्रेसिंग सेंस बहुत
हद तक आपकी कामयाबी को भी तय करता है इसलिए अगर आप कामयाबी पाकर समाज में एक
स्थापित और सभ्य व्यक्ति बनना चाहते है तो आपको अपना ड्रेसिंग सेंस सुधारकर अपने
लिए कामयाबी का रास्ता चुन लेना चाहिए|
Very helpful for me. Thanks very much
ReplyDeleteIt's Great!! Thanks for shear this content ..dressing sense for female in india
ReplyDeletehttps://minestudypoint.blogspot.com/2016/01/jeevan-me-poshak-ka-mahattva-importance.html
Hfjfysut u
ReplyDeleteFjdtaut
DeleteThanku so much. It helped me a lot in my homework
ReplyDeleteThank you it is useful for assignment ☇
ReplyDeletethank you for this assigment
ReplyDeleteHelpful
ReplyDeleteop
ReplyDeleteThank you vvvery much
ReplyDelete