दुनिया की शीर्ष इंटरनेट कंपनियों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी | Some Important Information about the world's top Internet Companies



दुनिया में वर्तमान समय में तकनिकी क्षेत्र में क्रांति सी आ गयी है जिसने विश्व में ऐसा बदलाव ला दिया है जिसके बारे में कुछ समय पहले तक सोचना भी संभव नहीं था| पुराने समय में किसी भी काम या नए व्यवसाय को शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा पूंजी लगायी जाती थी तथा सरकारी एजेंसियों द्वारा एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) भी लेना अनिवार्य था| किसी भी कारोबार को स्थापित करके उसको संचालित करने के लिए भी बहुत पैसे लगाने पड़ते है तब वर्षो की मेहनत के बाद ही व्यवसाय स्थापित होकर लाभ देता है लेकिन वर्तमान समय में अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है तो फिर भी आप अपने धनी विचारों के दम पर बहुत कम समय में अपेक्षित लाभ प्राप्त कर अपने व्यवसाय का क्षेत्र भी बढ़ा सकते है| बिज़नस को बढाने और ज्यादा मुनाफा कमाने के क्षेत्र में सेवा क्षेत्र सबसे आगे है| कंप्यूटर और इन्टरनेट की सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनियां दो से लेकर चार गुना वृद्धि कर दुनिया को आश्चर्य में डाल चुकी है|


Some important information about the world's top Internet companies


इसका सबसे बड़ा उदहारण अमेरिका के एक कॉलेज छात्र मार्क जूकरबर्ग है जिसने मात्र 19 वर्ष की उम्र में ही अपने चार दोस्तों की मदद से एक वेबसाइट डिजाईन करके उस योजना को साकार रूप देकर 4 फ़रवरी 2004 को फेसबुक डॉट कॉम नाम की एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट लांच कर दी| वर्तमान समय में फेसबुक विश्व की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट बन चुकी है और वर्तमान समय में इसके यूजर की संख्या लगभग 1.3 बिलियन है तथा फेसबुक का कारोबार लगभग 100 अरब डॉलर से भी ज्यादा का हो चुका है| इस वेबसाइट ने चीन की वेबसाइट टेनसेंट को भी पछाड़ दिया है| इस क्रम में हम आपको अन्य वेबसाइट के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएँगे जिन्होंने इन्टरनेट सेवा के व्यवसाय द्वारा दुनिया की बड़ी से बड़ी कंपनियों को पछाड़ा है|  

टेनसेंट डॉट कॉम (www.tencent.com)

टेनसेंट चीन की सबसे कारगर कंपनी है जो इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराती है| इस वेबसाइट की उपयोगिता का तब पता चला जब इसने विश्व की शीर्ष सोशल नेटवर्किंग फेसबुक से समान कारोबार कर लिया|  यह कंपनी चीन की इन्वेस्टमेंट होल्डिंग कंपनी है और इसका पूरा नाम टेनसेंट होल्डिंग लिमिटेड है| इस कंपनी का काम सोशल नेटवर्क, वेबपोर्टल, इ-कॉमर्स और मल्टीप्लेयर ऑनलाइन गेम के क्षेत्र में सुविधा उपलब्ध कराना है| यह कंपनी चीन के गुआंगडोंग के शेंडोन में 1998 में स्थापित की गयी थी|
इस कंपनी के चेयरमैन व सीईओ मा हेटेंग को मार्च 2013 में टाइम मैगज़ीन की खबर के अनुसार दुनिया के सबसे आमिर व्यक्तियों की सूची में 223 स्थान दिया गया था| इनकी व्यक्तिगत सम्पति लगभग  5.1 अरब अमेरिकी डॉलर थी| टेनसेंट के संस्थापक मा बचपन से रचनात्मक थे और उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस कंपनी की शुरुआत की| टेनसेंट क्यू क्यू इस कंपनी का सबसे प्रसिद्ध और लोगो द्वारा पसंद किया जाने वाला प्रोडक्ट है जो इंस्टेंट मैसेजिंग सॉफ्टवेर के रूप में कार्य करता है| इस सोफ्टवेयर का एप्लीकेशन एंड्रोएड, आइओएस, लाइनक्स, मैक, ओएसएक्स, विंडोज, विंडोज फोन, विंडोज मोबाइल सीइ, सिंबियन, जावा एमइ, वेब एप्प आदि प्लेटफार्म को सपोर्ट करता है| इसमें चाइनीज, इंग्लिश, फ्रेच और जापानी भाषाओं की सुविधा होने के साथ इसकी गिनती चीन के सबसे बड़े पोर्टल के रूप में की जाती है| इसके अलावा इस कम्पनी ने वी चैट का सॉफ्टवेयर बना कर स्मार्टफोन की दुनिया को हैरानी मे डाल दिया| वी चैट एप्लीकेशन whatsapp की तरह दोस्तों से फ्री में बात कराने की सुविधा प्रदान करता है| इसको जनवरी 2011 में पहली बार प्रदर्शित किया गया था| यह एप्लीकेशन एंड्रॉयड, आइफोन, ब्लैकबेरी, विंडोजफोन और सिंबियन के प्लेटफॉर्म को भी सपोर्ट करता है| इसके अलावा मोबाइल पर चाइनीज, अंगरेजी, इंडोनेशियन, स्पेनिश, पुर्तगीज, तुर्की, मलय, जापानी, कोरियाइ, पॉलिश, इटैलियन, थाई, वियतनामी, हिंदी और रूसी भाषाओं में सेवा देने में समर्थ है|

टेनसेंट होल्डिंग लिमिटेड का शेयर बाज़ार में कदम :

16 जून 2004 को टेनसेंट होल्डिंग लिमिटेड हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज में रजिस्टर हो गयी थी| यह कंपनी वर्ष 2010 में दुनिया की शीर्ष तीन कंपनियों में शामिल हो गयी थी| इससे पहले केवल गूगल और अमेज़न का ही स्थान आता है| इस कंपनी द्वारा 2010 तक 38 बिलियन यूएस डॉलर का कारोबार कर लिया था जो वर्तमान समय में लगभग 101 बिलियन डॉलर को भी पार कर चुका है| इसमें लगभग 24,160 कर्मचारी कार्यरत है 8 सितम्बर 2013 को इस कंपनी की एलेक्सा रैकिंग नंबर शीर्ष पर पहुंच गयी थी| इसके द्वारा यूजर ऑनलाइन सोशल गेम्स, म्यूजिक, शॉपिंग, माइक्रो ब्लॉगिंग और ग्रुप व वाईस चैट की सुविधा का भी लाभ उठा सकते है| 20 मार्च 2013 तक इसके एक्टिव क्यू क्यू एकाउंट्स की संख्या 798.2 मिलियन तक हो गयी थी|  

गूगल : (Google ) (www.google.com )
गूगल की स्थापना सितम्बर 1998 में हुई थी तथा यह नेसडैक में रजिस्टर है| वर्तमान समय में लोगो की खोज शब्द का पर्याय केवल गूगल ही है जिसके कारण इसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गयी है| इसके स्थापक स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से शोध करने वाले दो छात्र लैरी पेज और सर्जरी बिन है| वर्तमान में गूगल में 59,976 कर्मचारी कार्यरत है और इसकी कुल सम्पति 131.133 यूएस बिलियन डॉलर है| गूगल की सेवाओं में सर्च इंजन के अलावा ब्लॉगिंग, सोशल नेटवर्किंग, ईमेल जैसी सुविधाएँ भी सफल रूप से कार्य करके कारोबार को ज्यादा मजबूती और विस्तृत रूप दे रही है| इसके अन्य उत्पादों में जीमेल, गूगल प्लस, यूट्यूब, मोटरोला मोबिलिटी, एडमॉब, डबलक्लिक, ऑन2 टेक्नोलॉजीज, पिकनिक, जगत और वेज आदि उत्पाद शामिल है| गूगल विश्व के 40 से ज्यादा देशो में अपने लगभग 70 ऑफिसो को ऑपरेट करता है|

फेसबुक : ( Facebook  ) www.facebook.com

फेसबुक की सुविधा फरवरी 2004 में शुरू होकर अब तक लगभग 70 भाषाओँ में उपलब्ध हो चुकी है| इस कंपनी में लगभग 11,996 कर्मचारी कार्यरत है| फेसबुक का हेड ऑफिस अमेरिका के कैलिफोर्निया के मेनलो पार्क में है| इसके संथापक मार्क एलियट जूकरबर्ग है जिन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर फेसबुक का सफल संचालन किया था| इसके उपभोक्ताओं की संख्या अब तक लगभग 1.8 बिलियन हो गयी है| फेसबुक नेसडैक द्वारा रजिस्टर्ड है और इसकी अब तक की कुल सम्पति 40.184 बिलियन डॉलर है |

याहू : (Yahoo ) www.yahoo.com 

याहू कंपनी की स्थापना भी अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रान्त के स्निवाले में जैरी यांग और डेविड फिलो द्वारा 1 जनवरी 1994 में की गयी थी| शुरुआत में याहू ने एक समय गूगल को पीछे छोड़ दिया था और इसकी प्रसिद्धि गूगल से ज्यादा हो गयी थी| याहू में वर्तमान समय में 11,500 कर्मचारी कार्यरत है तथा इसकी कुल सम्पति 61.9 बिलियन यूएस डॉलर है तथा इसकी सालाना आय लगभग 4.98 अरब डॉलर है |

अमेज़न : (Amazon) www.amazon.com

यह कंपनी ऑनलाइन खुदरा बिक्री (रिटेलिंग) के क्षेत्र में बहुत प्रसिद्द है| इसकी स्थापना जेफ़ बेजोस द्वारा 1994 में की गयी थी| यह कंपनी अनेको उत्पादों की बिक्री का व्यवसाय करती है और इसकी कुल सम्पति 54.5 यूएस बिलियन डॉलर है| इसके कुछ प्रसिद्द इन्टरनेट उत्पाद इस प्रकार है जैसे – ए2 जेड डेवलपमेंट, ए9 डॉट कॉम, एलेक्सा इन्टरनेट, अमेज़न डॉट कॉम, एंडलेस डॉट कॉम, आइएम वीडी, लव फिल्म, द बुक डिपाजिटरी, जैपोस डॉट कॉम, वूत, जंगली डॉट कॉम, गुडरीड्स डॉट कॉम, माइ हैबिट डॉट कॉम और आस्क विले डॉट कॉम आदि| इस कंपनी में कुल 2,22,400 कर्मचारी काम करते है|

ट्विटर : ( Twitter ) www.twitter.com 


इस सुविधा को जैक डोर्सी द्वारा 21 मार्च 2006 को शुरू किया गया था जिसके द्वारा आप किसी को फॉलो कर सकते है या कोई आपको फॉलो कर सकता है| इसके द्वारा आप किसी के विचारों का जवाब दे सकते है या कोई आपके विचारों पर ट्विट कर सकते है विश्व में इसके यूजर लगभग 302 बिलियन के करीब है| इस समय इस सुविधा का लाभ उठाकर लाखों लोग एक दूसरे को फॉलो करते है| फिर भी फ़ोलोवर्स की इस सूची में टॉप 100 में किसी भी भारतीय का नाम नहीं है| देश के सबसे बड़े नायक अमिताभ बच्चन जी का नाम इस सूची में 129 वे नम्बर पर है| वर्तमान समय में इस कंपनी में 3900 कर्मचारी कार्यरत है |

No comments:

Post a Comment