इन्टरनेट के माध्यम से
अश्लील चीजों की तरफ अधिकतर लोग खीचे चले जाते है| आजकल तो लोग कंप्यूटर के बजाय फोन पर
ही इन्टरनेट के द्वारा अश्लील वेबसाइट से जुड़ जाते है और घंटो तक उस पर अश्लील
सामग्री देखते रहते है| इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे एप्स होने के कारण एंड्रॉयड
यूजर्स रोजाना पता नहीं कितनी बार इन वेबसाइट की विजिट करके अश्लील सामग्री देखते
रहते है|
हालांकि भारत देश में इन्टरनेट इस तरह की चीजे कानूनी रूप से प्रतिबंधित की गयी है
लेकिन इसके अलावा भी बहुत से कारण है जिनकी वजह से एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर अश्लील
सामग्री या फिल्मे नहीं देखनी चाहिए |
1. अवैध वीएएस (वैल्यू एडेड सर्विसेज) सबक्रिप्शन
: इन्टरनेट पर दिखने वाली ज्यादातर अश्लील सामग्री बिल्कुल मुफ्त होती है लेकिन
इन्हें देखना आपके लिए बहुत महंगा पड़ सकता है| इनमे से ज्यादातर वेबसाइटों पर अवैध
वीएएस एक्टिवेट कर दिए जाते है जिसके कारण जब आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर कोई विशेष
या अश्लील वेबसाइट ओपन करते है तो वीएएस सदस्यता ऑटोमैटिक रूप से आपके फोन में
चालू हो जाती है|
जूसअप
पैक , कुंडली
, ड्रीम
गर्ल पैक आदि के शुल्क के साथ साथ इनकी सदस्यता अपने आप ही सक्रिय हो जाती है| इनका चार्ज 5 रूपये से 35 रूपये हर
महीने होने के कारण यूजर्स का ध्यान इनकी तरफ नहीं जाता है|
अगर
कभी आपके फोन का बैलेंस बिना किसी कारण के कम होने लगे तो आपको समझ जाना चाहिए कि
इनकी वजह से ही ऐसा हुआ है| इस समस्या से बचने के लिए STOP टाइप करके 155, 223 पर मेसेज भेज दें
तथा उनके द्वारा बताये गये निर्देशों का पालन करें| इसके अलावा इन्टरनेट के अतिरिक्त डाटा
खर्च से बचने के लिए फोन को एयरप्लेन मोड पर रखकर वाई-फाई से कनेक्ट करके इस्तेमाल
करना चाहिए|
2. अधिक अश्लील टिकर : यह समस्या एंड्रॉयड के लिए
काफी पहले की समस्या है ये किसी एंड्रॉयड एप्लिकेशन का नकली रूप होता है उदाहरण के
लिए आपने कभी एंड्रॉयड मोबाइल पर अश्लील फिल्म देख ली और इसके बाद कोई गेम डाउनलोड
करने के लिए प्ले स्टोर का इस्तेमाल करते है तो अश्लील टिकर टैम्पल रन , टॉकिंग टॉम आदि के रूप में वहां मौजूद
हो जाते है और आप इन्हें बिना जांचे इनपर क्लिक कर देते है जिसके कारण ट्रोजन
वायरस डाउनलोड होने लगता है|
इसलिए
हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि फोन को इंकॉग्निटो मोड पर रखते हुए इन
वेबसाइटों की इस्तेमाल करना चाहिए तथा बिना जांचे परखे किसी बेकार एप को डाउनलोड
ना करें|
3. सुरक्षा का खतरा होना : अगर आप अपने एंड्रॉयड
फोन से बैंकिंग एप्लिकेशन और जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल भी करते है तो इस तरह की
अश्लील वेबसाइट का इस्तेमाल करना आपके लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है | क्योंकि इससे कोई भी हैकर आपकी गुप्त
जानकारी हासिल करके आपको बहुत नुकसान कर सकता है| इसलिए इनका इस्तेमाल कभी भी अपने फोन
में नहीं करना चाहिए |
4. रैनसमवेयर : कई बार हमें इन्टरनेट पर
कुछ चीजो के फ्री होने के विज्ञापन दिखते है लेकिन वास्तव में इन्टरनेट पर कोई भी
चीज ऑनलाइन रूप में फ्री नहीं होती है इनके बदले में आपको पैसे या डाटा के रूप में
कुछ न कुछ तो जरुर देना पड़ता है| रैनसमवेयर नामक एक ऐसा ही नुकसानदायक वायरस है जो यूजर की डिवाइस को
लॉक करके उनकी रिकवरी के लिए उनसे पैसे लेता है| यह वायरस बहुत तेजी से फैलता जा रहा
है जो आगे चलकर और भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है| इसलिए आपको इन अश्लील वेबसाइटों पर
कोई सामग्री नहीं देखनी चाहिए क्योंकि इससे आपकी डिवाइस के प्रत्येक चीज को खतरा
हो सकता है और कोई भी शातिर साइबर आपराधी आपको पैसे का भी नुकसान कर सकता है तथा
पैसे लेकर भी फोन को अनलॉक नहीं करता है| अश्लील वेबसाइटों से प्रभावित लोगो के ऐसे अनेको उदाहरण आपको
इन्टरनेट पर ही मिल जायेंगे |
इसलिए
हमें स्वयं को किसी भी तरह के नुक्सान से बचाने के लिए इन्टरनेट के माध्यम से एंड्रॉयड
फोन्स मे किसी भी प्रकार की कोई अश्लील सामग्री नहीं देखनी चाहिए|
No comments:
Post a Comment