वैसे तो शराब पीना या नशा करना हमेशा ही बुरा
होता है लेकिन कुछ लोग इसकी लत लगने पर इसके बिना नहीं रह पाते है | कुछ लोग कभी
कभार पार्टी और शादी में एल्कोहल का सेवन करके अजीब अजीब हरकते करने लगते है |
पीने के बाद लोग शांति से भी रह सकते है लेकिन कभी कभी उन्हें कुछ नया करने में
कुछ ज्यादा ही मजा आता है या फिर वे नशे में ऐसा कर बैठते है | शराब पीने से पहले
जो आदमी एक चूहा नहीं मार सकता पीने के बाद उसमे सौ हाथियों के समान ताकत आ जाती
है और वो किसी से भी लड़ सकता है |
आज हम आपको बताने जा रहे है कि पीने के बाद
भारतीय पुरुष किस तरह की हरकते करते है | इनमे से कुछ बाते आपको हँसाने वाली तो
कुछ थोड़ी परेशानी में डालने वाली हो सकती है | तो आइये जानते है पीने वालो की कुछ
खास बातें शराब पीते समय और पीने के बाद :
खाने का आर्डर देना :
अक्सर लोग पीने के बाद बोलते है चलो यार खाना
खा लेते है | लेकिन उनमे किसी एक को भी ज्यादा नशा हुआ होता है वो कहता है – अभी
एक दो पेग और ले लेते है बाद में खा लेंगे खाना कहीं भाग कर जा रहा है क्या ? बस
फिर क्या दो या तीन पेग के बाद खुद का ही ख्याल नहीं रहता है खाने का कहाँ से आएगा
|
अपनी कैपसिटी बार बार बताना :
अक्सर नशे की सबसे पहली पहचान यही होती है कि
जब किसी को नशा हो जाये तो साथ बैठा हुआ दोस्त घर चलने को बोलता है तो उसका सबसे
पहला शब्द होता है – तुझे मेरी कैपेसिटी का पता है ना , पूरी रात पिला ले कुछ नहीं
होगा मुझे | फिर कुछ देर बाद होश कहीं गम हो जाते है जनाब को पता नहीं होता घर कौन
छोड़ कर गया और रात का तो पता ही नहीं कहाँ क्या हुआ |
किसी लड़की को गर्लफ्रेंड या पत्नी बताना :
जब कोई ज्यादा पीने के बाद साथियों के साथ बार
या किसी ऐसी जगह से निकलता है जहाँ उसे कोई लड़की दिख जाती है तो वो तुरंत बोलता है
देख यार तेरी भाभी कितनी सुन्दर है | चाहे उस लड़की या महिला से उसका दूर दूर तक का
कोई लेना देना ना हो |
सबके साथ भाईचारा बनाना :
शराब पीने के बाद भारतीय पुरुषों में भाईचारे
की भावना फुट फुट कर निकलने लगती है | पीने के बाद किसी अनजान व्यक्ति से पहली बार
में इतना प्यार दिखाने लगते है जैसे उनका सात जन्मों का रिश्ता हो | पीने के बाद
सबसे गले मिलकर तू मेरा भाई है, तेरे लिए जान हाजिर है और तुझे क्या चाहिए तू बोले
तो जान दे दूँ आदि डायलॉग निकलते रहते है |
नशे में हिम्मत की बात करना :
शराब के नशे में अक्सर भारतीय पुरुषों की
हिम्मत दोगुनी या दस गुना होने लगती है फिर चाहे वे घर हो या बाहर उन्हें कोई फर्क
नहीं पड़ता है | दो पेग लगाने के बाद तो वे किसी को भी कुछ भी बोल सकते है उन्हें
कोई फर्क नहीं पड़ता है | दारु के नशे में उनसे कुछ करवा लो मुश्किल से मुश्किल काम
जिसका अता पता भी ना हो करने के लिए हमेशा तैयार रहते है | पीने के बाद ना शब्द का
इस्तेमाल तो उनके लिए बहुत दुर्लभ हो जाता है |
पुराने गानों को गाना और उन पर झूमना :
पीने के बाद भारतीय पुरुषों की इस कला में गजब
का निखार होने लगता है | नशे में उनसे किसी भी फिल्म का कोई नया या पुराना गीत सुन
लो उन्हें कोई ऐतराज या झिझक नहीं होती है | इसके साथ ही उन्हें एक डांसर के गुण
भी आ जाते है | पीने के बाद भांगड़ा करवा लो या नागिन डांस दोनों में उनकी
परफोर्मेंस कमाल को होती है | आपको शायद उनके ये कला ज्यादा पसंद ना आये लेकिन वे
अपनी कला को दिखाने के लिए पूरा जोर लगा देते है |
अपने बारे में दूसरों से अच्छा सुनना :
पीने के बाद भारतीय पुरुषों की इच्छा रहती है
कि कोई उनकी तारीफ जरुर करें | जब वे अपनी महानता के बारे में दो शब्द नहीं सुन
लेते उन्हें चैन नहीं आता है | इसलिए वे किसी ना किसी को पकड़ लेते है और सामने
वाले ने अगर नहीं पी हुई है तो उनके दिल को अपनी तारीफ सुनकर बहुत आनंद मिलता है |
फिल्मी किरदार बन जाना :
पीने के बाद अक्सर लोग फ़िल्मी डायलॉग बहुत
ज्यादा बोलने लगते है | इनमे कुछ हिम्मत वाले भी हो सकते है या कुछ दर्द वाले भी |
इनके अलावा शायरी सुनाना भी उनका एक अलग ही शौक हो जाता है | पीने से पहले चाहे
उन्हें किसी शायर का नाम भी नहीं पता हो लेकिन पीने के बाद उनके लिए बड़ी से बड़ी शायरी
सुनाना बहुत आसान हो जाता है |
अपनी अंग्रेजी का इस्तेमाल :
जिन लोगो को हिंदी ढंग से बोलनी नहीं आती है
पीने के बाद कुछ भारतीय पुरुष ऐसी अंग्रेजी बोल देते है शायद अंग्रेजों को भी
अफ़सोस होने लगे कि हमने ऐसी अंग्रेजी क्यों नहीं सीखी | हालाँकि उनके द्वारा बोली
गयी इंग्लिश किसी की भी समझ से परे होती है लेकिन उन्हें ऐसा करने में एक अलग ही
मजा आता है |
इनके अलावा भी पीने वाले लोग कई तरह की हरकते
करते है जो उनकी रोजाना की क्रियाकलापों में शामिल होती है | जो लोग कभी भी शराब
नहीं पीते या कोई अन्य नशा नहीं करते है उन्हें शायद ये बातें अजीब सी लगे लेकिन
इनमे से अधिकतर बातें सच है और आमतौर देखी भी जाती है |
No comments:
Post a Comment