ज्यादातर लोग बालों के टूटने, झड़ने और सफेद
होने की समस्याओं से परेशान पाए जाते है जिनकी प्रमुख वजहों में से डैन्ड्रफ भी एक
है | इस समस्या के कारण आपके बाल कई प्रकार की समस्याओं से ग्रस्त होने लगते है | डैन्ड्रफ
के कारण तो सिर की त्वचा भी खराब होने लगती साथ ही आँखों पर भी इसका बुरा प्रभाव
पड़ने लगता है | इसलिए हमें डैन्ड्रफ को जड़ से खत्म करने के लिए जल्दी ही कुछ कारगर
उपाय करने चाहिए |
आज हम आपको बालों से डैन्ड्रफ को खत्म करने के
कुछ अचूक घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहें है जिनके द्वारा आप इस समस्या से
जल्दी ही छुटकारा पाने में सफल हो सकते है | आइये जानते है इस विषय से सम्बंधित
कुछ खास जानकारी जो आपके सामने इस प्रकार है :
ताजा एलोवेरा जैल का प्रयोग करके :
आप एलोवेरा जैल का प्रयोग करके डैन्ड्रफ की
समस्या को आसानी से दूर करने में सफल हो सकते है इसके लिए एलोवेरा जैल को पाउच से
निकाल कर बर्तन में डाल लें | इसके बार जैल को अच्छी तरह से डैन्ड्रफ से प्रभावित
जगह पर लगा लें और रात भर इसे रहने दें | अगले दिन सुबह सिर को साफ पानी से धो लें
| इस उपाय को कुछ दिन तक प्रयोग में लाने से अधिक लाभ लिया जा सकता है |
एलोवेरा और टी ट्री आयल का प्रयोग करके :
टी ट्री आयल में भरपूर मात्रा में एंटीबैक्टीरियल
गुण पाए जाते है जिससे सिर की त्वचा से रोगाणुओं को खत्म किया जा सकता है जो डैन्ड्रफ
का कारण बनते है | एलोवेरा जैल की पांच बूंदों को टी ट्री आयल में अच्छी तरह मिला
लें | इसके बाद इस मिश्रण को रात के समय सिर में लगाये और सुबह इसे धो लें | इस
उपाय का प्रयोग नियमित रूप से 15 दिन तक करने से डैन्ड्रफ की समस्या को जड़ से खत्म
किया जा सकता है |
कपूर और एलोवेरा जैल का मिश्रण :
सिर को ठंडक प्रदान करने के लिए कपूर बहुत
लाभदायक होता है साथ ही इसके प्रयोग से संक्रमण फैलाने वाले रोगाणुओं को भी खत्म
किया जा सकता है | इसका अधिक लाभ लेने के लिए इस उपाय को दोहराएँ |
कपूर की टिकया को बारीक पीस लें और इसमें तीन
चम्मच एलोवेरा जैल भी मिला लें | इस मिश्रण को सिर में लगाने के बाद कुछ घंटे तक
रहने दे और बाद में इसे साफ पानी से धो लें | इस उपाय का नियमित रूप से प्रयोग
करने से आप बहुत जल्दी डैन्ड्रफ की समस्या से छुटकारा पा सकते है |
एलोवेरा जैल और नीम का प्रयोग करके :
नीम के तेल का प्रयोग करके सिर की त्वचा में
पपड़ी बंनने की समस्या को खत्म किया जा सकता है क्योंकि नीम में भरपूर मात्रा में एंटीबैक्टीरियल
गुण पाए जाते है | नीम के तेल का प्रयोग करने
के बाद सिर में खुजली होने की समस्या को भी दूर करने में मदद ली जा सकती है
|
नीम के तेल और एलोवेरा जैल का मिश्रण बनाने के
लिए तीन चम्मच एलोवेरा जेल और 9 बूंदे नीम की मिला लें | इस मिश्रण को सिर पर
लगाकर एक घंटे तक रहने दे और बाद में इसे साफ पानी से धो लें | इस उपाय को नियमित
रूप से तीन सप्ताह तक प्रयोग में लाने से डैन्ड्रफ की समस्या से आसानी से बचाव
किया जा सकता है |
एलोवेरा और नींबू का प्रयोग करके :
नींबू में उचित मात्रा में अम्लीय गुण पाए जाते
है जिनसे फंगस को खत्म करने में मदद मिलती है | नींबू और एलोवेरा का मिश्रण करके डैन्ड्रफ
की समस्या को कुछ ही समय में खत्म किया जा सकता है |
मिश्रण बनाने के लिए तीन चम्मच एलोवेरा जैल के
साथ दो चम्मच नींबू का रस मिला लें | इस मिश्रण को सिर में लगाकर 20 मिनट बाद सिर
को धोएं | इस उपाय को सप्ताह में तीन बार दोहराएँ | नियमित रूप से इस उपाय को करने
से तीन सप्ताह में पुराने से पुराने डैन्ड्रफ की समस्या को दूर किया जा सकता है |
दोस्तों डैन्ड्रफ की समस्या से ज्यादा परेशानी
महिलाओं को होती है क्योंकि उनके बाल लम्बे और घने भी होते है | साथ ही इससे उनकी
सुन्दरता भी प्रभावित होने लगती है | इसलिए डैन्ड्रफ की पुरानी से पुरानी समस्या
को दूर करने के लिए ऊपर दिए गए उपायों का प्रयोग करके लाभ लिया जा सकता है |
अगर किसी व्यक्ति को त्वचा संबधी कोई परेशानी
है तो इन उपायों का प्रयोग करने से पहले डॉक्टर या विशेषज्ञ की सलाह जरुर लें लेनी
चाहिए अन्यथा आपको इन उपायों से फायदा होने की बजाय परेशानी भी हो सकती है | इसलिए
आपको अपनी त्वचा के हिसाब से अपने लिए सही उपाय का प्रयोग करके लाभ लेना चाहिए |
No comments:
Post a Comment