सफलता
पाने के लिए व्यक्ति तरह तरह के उपाय करता है और हर हाल में उसे सफलता पाने की
जरूरत रहती है | लेकिन केवल उपाय करने या मेहनत करने से आपको सफलता नहीं मिलती
बल्कि इसके लिए बहुत सारी चीजों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है |
कई
बार आप अपनी गुप्त बातों को दूसरों के सामने बता देते है जिसके कारण आपके सफलता
पाने के रास्ते बहुत मुश्किल होने लगते है | कुछ व्यक्तियों के सामने अपने मन की
बात बात से जीवन में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है | प्राचीन समय की
कथाओं को देखकर भी आपको ऐसे उदाहरण मिल सकते है |
आज
हम आपको कुछ ऐसे व्यक्तियों के बारे में बताने जा रहे है जिनके सामने इन्सान को
अपने मन की बात कभी नहीं बतानी चाहिए क्योंकि इससे उन्हें उम्र भर नुकसान रहता है
| आइये जानते है इस विषय से जुड़ी कुछ खास बातें जो आपके सामने इस प्रकार से है :
महिलाओं
को :
महिलाएं
अपने स्वभाव के कारण किसी भी बात को गुप्त नहीं रख सकती है जिसके कारण उन्हें अपने
मन की बात बताना बेवकूफी समझा जाता है | प्राचीन काल से महिलाओं के बारे में इस
बात को लेकर कहावतें बनती आ रही है कि महिलाओं के लिए किसी बात को पेट में पचाना
बहुत मुश्किल होता है | इसलिए अगर जीवन में कामयाबी पाना चाहते है तो महिलाओं को
अपने मन की बात कभी नहीं बतानी चाहिए |
पक्का
दोस्त :
जीवन
में व्यक्ति को कई बार ऐसे व्यक्ति मिलते है जिसे वो अपनी जी जान से बढ़कर मानने
लगता है और उसे अपने सभी राज बता देता है | लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि कल को
उसका वही पक्का दोस्त उसका दुश्मन बन जाये या उससे उसकी बातचीत बंद हो जाए तो वो
उन सभी बातों को किसी और व्यक्ति के सामने कह सकता है | जिसके कारण आपके सभी राज
लोगो के सामने आ जायेंगे और आपका जीवन सबके लिए एक खुली किताब जैसा हो जायेगा |
इसलिए अपने राज केवल अपने अन्दर ही रखने चाहिए |
बेवकूफ
या मुर्ख व्यक्ति :
जिस
व्यक्ति को किसी भी बात का कोई फर्क नहीं पड़ता है और ना ही वो किसी की बातों को
समझते है केवल खुद ही करते है | ऐसे इन्सान खुद को बहुत होशियार समझते है लेकिन
समाज उनको मुर्ख और घटिया इन्सान का दर्जा देता है | इसलिए ऐसे व्यक्ति को अपने
बारे में कुछ नहीं बताना चाहिए क्योंकि उन्हें अपने बारे में ही कुछ पता नहीं होता
है तो उन्हें आपकी बातों का ध्यान कैसे रहेगा | इसलिए ऐसे व्यक्तियों को भी अपनी
बातें नहीं बतानी चाहिए |
बच्चों
को :
बच्चों
का दिमाग बहुत चंचल और स्वभाव नाजुक होता है | इसी वजह से उन्हें समाज की अच्छी
बुरी बातों और व्यक्तियों के बारे में ज्यादा पता नहीं होता है | इसलिए बच्चों को
कभी भी कोई महत्वपूर्ण बात नहीं बताननी चाहिए क्योंकि वे खेल खेल में आपकी बातें
किसी के भी सामने कह सकते है | इस तरह से आपके बारे में जानकर कोई भी व्यक्ति आपको
नुकसान पहुंचा सकता है |
लालची
व्यक्ति :
लालची
व्यक्ति अपने फायदे के सिवा किसी के बारे में अच्छा नहीं सोचते है | इसलिए ऐसे
स्वभाव के व्यक्तियों से व्यवहार नहीं करना चाहिए | ऐसे व्यक्तियों से अपनी बातों
को छुपाने में ही फायदा रहता है क्योंकि वे अपने फायदे के चक्कर में कभी भी आपको
नुकसान पहुंचा सकते है | कोई भी व्यक्ति उन्हें लालच देकर आपके बारे में डिटेल ले
सकता है |
बुरे
काम करने वाला व्यक्ति :
जो
लोग रोजाना चोरी, डकैती या अन्य कोई बुरा काम करते है उनसे भी अपने विचार भी नहीं
कहने चाहिए | इन लोगों का मन पल पल में बदलता रहता है जिसके कारण आपकी बातों का
उनके लिए कोई मतलब नहीं होता है और कभी कभी आप उनसे बातचीत करते हुए किसी ऐसी
मुसीबत में फंस सकते है जो आपको वर्षों की कैद करा सकती है | इसलिए ऐसे व्यक्तियों
से हमेशा दूर ही रहना चाहिए |
बिना
सोचे समझे काम करने वाले :
जो
व्यक्ति बिना किसी की बात सुने काम करते है ऐसे व्यक्ति हाफ माइंड कहे जाते है |
ऐसे व्यक्तियों से भी अपनी कोई बात नहीं कहनी चाहिए | ऐसे व्यक्ति किसी काम को
करने से पहले किसी से विचार या सलाह लेना पसंद नहीं करते है और बिना किसी मौके और
वजह के कोई भी बात कह देते है | ऐसे व्यक्ति आपकी बात को भी लोगों के सामने कहने
में देर नहीं लगायेंगे | इसलिए इनसे भी व्यवहार नहीं रखना चाहिए |
ऊपर
दिए गए विचारों के अनुसार व्यक्तियों को ऐसे व्यक्तियों से अपने गुप्त रहस्य या
बात नहीं करनी चाहिए क्योंकि ऐसे व्यक्ति आपके लिए हमेशा नुकसान का कारण बन सकते
है | अगर आप जीवन में इस तरह की समस्याओं से बचना चाहते है और कामयाब होना चाहते
है तो इस तरह के लोगो से व्यवहार ना करें |
Harrah's Casino - MapyRO
ReplyDeleteInformation 안동 출장샵 and Reviews about Harrah's Casino 광주광역 출장샵 in Harrah's Philadelphia, including Realtime Reviews, 익산 출장안마 Photos, & Rates. Find Address, 의정부 출장마사지 Phone 통영 출장안마 number,