घर पर नैचरल डिओडरेंट बनाने का तरीका | ghar par natural deodrant banane ka trika



डिओडरेंट का प्रयोग करके लोग शरीर से पसीने की बदबू दूर करने के साथ साथ अच्छी महक पाने के लिए करते है क्योंकि इसे महक प्रदान करने वाले केमिकल के मिश्रण से बनाया जाता है | हालाँकि केमिकल का प्रयोग करने से त्वचा को बहुत नुकसान होता है और त्वचा पर दाग पड़ने लगते है |

deaodrant


इसलिए अगर आप अपनी त्वचा को समस्याओं से बचाने के साथ साथ अच्छी खुशबू पाना चाहते है तो बाजार में मिलने वाले डिओडरेंट की बजाय घर पर ही नेचुरल डिओडरेंट बनाकर फायदा ले सकते है | इसका प्रयोग करने से आपके शरीर पर त्वचा का कोई बुरा प्रभाव भी नहीं पड़ेगा साथ ही आप पहले से ज्यादा महक पा सकते है |

आज हम आपको घर पर बैठ कर नेचुरल तरीके से डिओडरेंट बनाने की विधि के बारे में बताने जा रहें है जिसको जानने के बाद आपको बाजार से नुकसानदायक डिओडरेंट खरीदकर इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी | इसलिए डिओडरेंट बनाने की विधि आपके सामने इस प्रकार से है :

डिओडरेंट बनाने के लिए आपको टी ट्री असेन्शियल ऑयल का प्रयोग करना है | इस तेल से आपको ताजगी मिलने के साथ साथ एन्टीसेप्टिक और एन्टी बैक्टीरियल गुण भी मिलते है जिनसे शरीर की बदबू को दूर करने के साथ साथ हानिकारक बैक्टीरिया को भी खत्म करने में आसानी रहती है |

डिओडरेंट बनाने की विधि :

दो बड़े चम्मच पाने लें और उसमे दो बूंद टी ट्री असेन्शियल तेल का मिश्रण कर लें | इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाने के बाद इसको स्प्रे बोतल में डाल कर रख सकते है | जब भी आप इसको इस्तेमाल करें उससे पहले बोतल को एक बार हिला लें ताकि मिश्रण अच्छी तरह मिल जाये | इस मिश्रण का प्रयोग अंडरआर्म की बदबू दूर करने या गर्दन पर मसाज करने के लिए भी प्रयोग कर सकते है |

प्राकृतिक रूप से तैयार किये हुए इस डिओडरेंट से आप शरीर को महकाने के साथ साथ त्वचा को नुकसानदायक केमिकल के प्रभाव से भी बचा सकते है और इसके लिए आपको कुछ ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत भी नहीं है क्योंकि इसे आप अपने घर पर ही तैयार करके लाभ ले सकते है |




No comments:

Post a Comment