कौन सी चीजें पर्स में रखने से हो सकता है नुकसान | kaun si chijen purse me rakhne se hota hai nuksan


आज के समय में कुछ चीजों के बिना बाहर निकलने से परेशानी हो सकती है इसलिए ये चीजें भी हमारी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण अंग बन गयी है | अक्सर हम बाहर जाते है तो घड़ी बांधना भूल जाते है इसी वजह से ज्यादातर लोग घड़ी को पहले ही पर्स में रख लेते है जिसके कारण हमेशा घड़ी उनके साथ रहती है |

purse


इसी तरह से पर्स में एटीएम कार्ड और अन्य चीजें भी रखनी जरूरी हो गयी है क्योंकि इनकी जरूरत कभी भी पड़ सकती है | लेकिन कुछ चीजें पर्स में रखने से कई बार नुकसान होने लगता है जिसके कारण आपके पर्स में कभी भी पैसे नहीं रहते है | इसलिए आपको पर्स में चीजें रखने से पहले कुछ बातें जान लेनी चाहिए कि पर्स में कौन सी चीजें रखनी चाहिए और कौन सी नहीं रखनी चाहिए जिनसे आपके पर्स में कभी भी पैसे की कमी नहीं रहेगी |

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से पर्स में रखने वाली चीजों से होने वाले नुकसान और फायदों के बारे में बताने जा रहे है | इन चीजों को पर्स में नहीं रखना चाहिए इसलिए आपको इन उपायों से इस सम्बन्ध में बहुत फायदा हो सकता है | आइये जानते है इस विषय से जुड़ी कुछ खास बाते जो आपके सामने इस तरह से है |

पर्स में तम्बाकू की चीजें ना रखें :

आपको अपने पर्स में तम्बाकू या गुटका आदि चीजें नहीं रखनी चाहिए | पर्स में ये चीजे रखने से कभी भी आपके पर्स में पैसा नहीं टिकता है |

पर्स में क्या रखें :

धार्मिक वस्तु :

सभी व्यक्तियों को हमेशा अपने पर्स में पवित्र और धार्मिक वस्तुएं रखनी चाहिए | इसके लिए आप रुद्राक्ष का इस्तेमाल भी कर सकते है | इससे आपको बहुत फायदा हो सकता है |

गाय का गोबर :

वैसे आप इस बात को मजाक समझ सकते है लेकिन इससे आपके पर्स में पैसे रुकने लगेंगे | पर्स में गाय का गोबर रखने से आप पर हमेशा लक्ष्मी जी की कृपया बनी रहती है | इसके साथ साथ बेवजह के खर्चों से बचने में भी मदद मिलती है |

लक्ष्मी जी का फोटो रखें :

आप अपने पर्स में देवी देवताओं का फोटो रखकर भी बहुत फायदा ले सकते है | लेकिन लक्ष्मी जी का फोटो पर्स में रखने से धन संबंधी विशेष फायदे हो सकते है साथ ही आपको तंगी की समस्या से छुटकारा मिल सकता है | इस उपाय से आपके पास जरूरत के समय पैसे उपलब्ध हो सकते है |

चावल :

पैसे संबंधी लाभ लेने के लिए पर्स में एक चुटकी चावल रखने चाहिए | इस उपाय से ज्यादा पैसे खर्च करने की आदत पर रोक लगायी जा सकती है साथ ही पर्स में पैसे भी टिकने लगते है |

लाल रंग का लिफाफा :

पर्स में लाल रंग का लिफाफा रखकर उसमे अपनी इच्छा भी लिख लें | इससे आपकी इच्छा कुछ ही समय में पूरी होने के साथ साथ आपको धन सम्बन्धी फायदे होने लगेंगे |



















No comments:

Post a Comment