नौकरी पाने के लिए कैसे करें इंटरव्यू की तैयारी | अच्छे साक्षात्कार की तैयारी कैसे करें | Job Interview Tips in Hindi


अगर उद्देश्य को सही तरीके से पहचान लिया जाये तो उसे पाने में आसानी हो जाती है| वर्तमान समय में हर कोई नौकरी की इच्छा रखता है और इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सफल इंटरव्यू बहुत जरुरी होता है| अगर नौकरी किसी बढ़िया क्षेत्र में हो तो फिर इंटरव्यू की तैयारी के लिए और भी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है| सफल इंटरव्यू के लिए सबसे पहले आवश्यक बातों के लिए तैयार रहना बहुत जरुरी होता है| इस सम्बन्ध में जरुरी बातें इस प्रकार है : -

Job Interview Tips in Hindi


इंटरव्यू से पहले अभ्यास :

इंटरव्यू में जाने से पहले अपने दोस्तो की मदद से इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले प्रश्नों का अभ्यास कर लेना चाहिए| इससे आपके अन्दर की झिझक दूर होकर आत्मविश्वास में वृद्धि हो जाती है|

प्रभावशाली सीवी (Resume) :

इंटरव्यू से पहले अपना प्रभावशाली सीवी तैयार करके उसको एक बार जाँच लें| अपनी योग्यताओं और उपलब्धियों को हाईलाइट करते हुए कम शब्दों का इस्तेमाल करके ज्यादा बातें बताते हुए सीवी तैयार करना चाहिए| इंटरव्यू के दौरान आपकी बातचीत भी प्रभावी होनी चाहिए ताकि इंटरव्यू लेने वाले को आपकी योग्यता के बारे में पूर्ण ज्ञान हो जाएँ|  
  
कंपनी की जानकारी :

आप जिस कंपनी में नौकरी के लिए साक्षात्कार देने जा रहे हों उसके बारे में जानकारी अवश्य कर लेनी चाहिए ताकि इंटरव्यू के दौरान आपसे पूछा जाए कि आप इस कंपनी में काम क्यों करना चाहते है तो आप इस बात का जवाब दे सकें| इसके लिए आप इन्टरनेट के द्वारा कंपनी की वेबसाइट पर जाकर डिटेल ले सकते है|

आवश्यकतानुसार ही बोले :

जो व्यक्ति आपका इंटरव्यू ले रहा होता है उसके प्रश्नों के अनुसार ही जवाब देने चाहिए अपनी तरफ से कुछ ओर सुझाव देने की कोशिश नहीं करनी चाहिए| यह आपकी गलती मानी जाएगी और आपकी सारी मेहनत इस वजह से बेकार चली जाएगी|

ओवर कॉन्फिडेंस (Over confidence) ना हों :

अगर आपका स्वभाव खुले विचारों वाला और बातों को बढ़ा चढ़ाकर कहने वाला है तो इंटरव्यू के दौरान इस तरह का व्यवहार करने से बचे जैसा आप अपने दोस्तों व अन्य लोगों के बीच रहकर करते है| इसके अलावा ओवर कॉन्फिडेंस ना दिखाएं इससे आपकी गलत छवि बन जाएगी और आप नौकरी के लिए चयनित नहीं किये जा सकेंगे|

सैलरी को लेकर स्पष्ट हो :

अक्सर इंटरव्यू के दौरान यह सवाल पूछ लिया जाता है कि आप हमसे कितनी सैलरी की उम्मीद रखते है| इस सम्बन्ध में आपको समझ लेना चाहिए कि सैलरी आपकी जरुरत होती है तो अपेक्षा से कुछ कम ही बताएं लेकिन इतना भी कम ना बताएं कि यह आपकी योग्यतानुसार उचित ना हो|

आत्मविश्वास से भरे (Confident) रहें :

अगर आप आत्मविश्वास से भरे हुए है तो आपकी पर्सनालिटी वैसे ही दोगुनी हो जाएगी| इंटरव्यू से पहले झिझक को ख़त्म कर दें तथा किसी भी स्थिति के लिए अपने आपको उर्जा और एक्टिवनेस से भरपूर रखें| अतिरिक्त उत्साह के भाव भी चेहरे पर नहीं दिखने चाहिए|

ना कहने से बचें :

अगर किसी प्रश्न या योग्यता को लेकर कोई ऐसी स्थिति बनती है तो एकदम से ना नहीं कहनी चाहिए बल्कि सीखने का भाव दिखाना चाहिए| आजकल उन व्यक्तियों की बहुत मांग है जो सीखने के इच्छुक होते है पूर्ण रूप से दक्ष लोग जो सीखना नहीं चाहते कंपनी उनसे दूर ही रहना पसंद करती है|

इंटरव्यू में क्या ले जाएँ :

इंटरव्यू के लिए जाते समय अपने सभी प्रमाण पत्रों और उनकी एक एक फोटोकॉपी साथ ले जानी चाहिए| इसके साथ सीवी की दो फोटोकॉपी, अपनी फोटो और दो बाल पॉइंट पेन तथा नौकरी से सम्बंधित क्षेत्र में कोई अनुभव हो तो उसे भी साथ ले जाना ना भूलें|

सभ्य ड्रेस का चयन :

इंटरव्यू के लिए सभ्य ड्रेस का का चुनाव करना चाहिए ताकि इंटरव्यू लेने वाली टीम को आपकी पोशाक से ही आपके व्यक्तित्व का अनुभव हो जाएँ|

सप्रेम अभिवादन :

इंटरव्यू से पहले और खत्म होने के बाद में सभी लोगों का सप्रेम अभिवादन करके ही बाहर आने की आज्ञा लेनी चाहिए|

इस प्रकार ये कुछ आवश्यक तथ्य है जिनका अनुसरण करके इंटरव्यू को सफल बनाया जा सकता है और अच्छी नौकरी पाकर जिन्दगी में कामयाबी हासिल की जा सकती है| इसके लिए कुछ ज्यादा मेहनत करने की जरुरत भी नहीं होती बस कुछ बातों का ध्यान करके ही यह सब आसानी से किया जा सकता है|




No comments:

Post a Comment