ऑनलाइन शॉपिंग करते समय कुछ बातों का ख्याल रखें | Online shopping karte samay kuch baaton ka khyaal rakhe |


जैसे जैसे इन्टरनेट और स्मार्ट फोन्स का प्रचलन बढता जा रहा है इसके साथ साथ ऑनलाइन शौपिंग, ऑनलाइन टिकट बुकिंग और इसी तरह के अन्य कामो में भी वृद्दि होने लगी है| हमारे देश में ई-कॉमर्स का ट्रेंड बड़े स्तर पर होने लगा है| इससे लोगो को घर बैठे सुविधा का फायदा लेने का मौका मिलता है उन्हें कही बाहर घुमने की आवश्यकता नहीं रहती है| लेकिन इसके दौरान जरा सी लापरवाही बरतने पर हैकर्स का खतरा बढ़ने लगता है जो किसी भी व्यक्ति की गुप्त जानकारी चुराकर उनका बहुत ज्यादा नुक्सान कर सकते है| ज्यादातर मामलों में ऐसी ही समस्या रहती है कि कोई कस्टमर थोड़ी से लापरवाही बरतता है और उसे कई हजारो का चूना लग जाता है|

कभी भी ऑनलाइन शॉपिंग करते व्यक्त या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय अपनी जानकारी को छुपाकर सुरक्षित रखे और किसी भी संभावित नुकसान से बचे| आज हम आपको बताने जा रहे है ऑनलाइन शॉपिंग या अन्य कोई काम करते समय क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए जो आपको नुक्सान से बचा सके| आइये जानते है ध्यान देने योग्य ऐसी कुछ आवश्यक बाते :


1.      एनक्रिप्शन का ध्यान रखना चाहिए : किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल करके शॉपिंग करने से पहले तथा उसमे अपने अकाउंट सम्बन्धी जानकारी देने से पहले जांच ले कि वेबसाइट द्वारा एनक्रिप्शन का प्रयोग किया जा रहा है या नहीं| इस सेवा से कस्टमर का डाटा या जानकारी को सुरक्षा प्रदान की जाती है ताकि नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए कोई आपकी जानकारी के बारे में पता करके आपको नुक्सान ना पहुंचा सकें|

एनक्रिप्शन चेक करने के लिए क्या करे : 
सबसे पहले वेबसाइट का url देखना चाहिए इससे ही आपको वेबसाइट के एनक्रिप्टेड होने का पता चल सकता है| अगर वेबसाइट में https होता है तो इसका मतलब है वेबसाइट एनक्रिप्टेड होती है क्योंकि https में s का मतलब sucurity से होता है इसके अलावा url में दाई तरह बंद ताले का निशान होना भी वेबसाइट की सुरक्षा के बारे में दर्शाता है|

2.      मौजूदा सबसे बेहतरीन सिक्योरिटी सॉफ्टवेर इंस्टाल करना चाहिए : अक्सर कहा जाता है कि इलाज से बेहतर उपाय बचाव को माना जाता है| ऑनलाइन शॉपिंग या ट्रांजेक्शन के दौरान भी यह कहावत सही होती है क्योंकि इन्टरनेट पर मालवेयर , स्पैम और स्पाइवेयर बहुत ज्यादा होते है इसलिए इनसे बचाव करने के लिए सबसे अच्छा और सुरक्षा प्रदान करने वाले एंटीवायरस का प्रयोग करना चाहिए| कभी कभी लोग फ्री एंटीवायरस का इस्तेमाल करके पूरी तरह से फायदा लेने की सोचते है लेकिन यह वायरस उन्हें सिर्फ फिशिंग, मालवेयर और ट्रोजन से ही बचा पाता है| इसलिए एंटीवायरस का फुल वर्जन खरीद अपने कंप्यूटर में इंस्टाल करके पूरी तरह से सुरक्षित हो जाना चाहिए |

online shopping tips

3.      अपने कंप्यूटर के सॉफ्टवेर को हमेशा ऑटो अपडेट रखे : अपने कंप्यूटर सिस्टम में मौजूदा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को ऑटो अपडेट करते रहना चाहिए यह आपके लिए अत्यंत आवश्यक होता है| इसके साथ साथ सिस्टम के सभी सॉफ्टवेयर को अपडेट मोड पर कर देना चाहिए क्योंकि आपके सिस्टम में कोई भी खराबी आने से हैकर आपको नुक्सान कर सकते है| इसलिए आपके लिए यह बहुत जरूरी होता है कि अपने सिस्टम के सॉफ्टवेयर को हमेशा ऑटो अपडेट करना चाहिए| अगर आपके सिस्टम के सॉफ्टवेयर के अन्दर ऑटो अपडेट का फंक्शन नहीं है तो इसको बदलकर कोई ऑटो अपडेट सपोर्ट करने वाला सॉफ्टवेयर इंस्टाल करना चाहिए| इसके अलावा आप स्वयं भी सॉफ्टवेयर को मैन्युअली अपडेट करके फायदा ले सकते है| ऑटो अपडेट इसलिए जरूरी होता है क्योंकि नेटवर्क सम्बन्धी अनेको वायरस रोजाना पैदा होते है जिनसे बचाव करने के लिए एंटीवायरस सॉफ्टवेयर कंपनी द्वारा समय समय पर आपको अपडेट की सुविधा प्रदान की जाती है|

4.      पासवर्ड को सामान्य की जगह थोड़ा अलग रखे : हाल ही में हुए एक अध्ययन से पता लगाया गया है कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने वाले ज्यादातर लोग साधारण सा पासवर्ड यूज करते है जो आपके लिए कभी भी नुकसान का कारण बन सकता है| अगर किसी हैकर को आपके एक पासवर्ड का पता चल गया तो इसका इस्तेमाल करके वह आपके सभी एकाउंट्स का पता करके आपको बहुत ज्यादा नुक्सान दे सकता है| इसलिए आपके लिए यह बहुत जरूरी हो जाता है कि अलग अलग ट्रांजेक्शन के लिए पासवर्ड भी अलग ही डालना चाहिए|

5.      कैश ऑन डिलीवरी आप्शन : अगर आपको किसी वेबसाइट पर कैश ऑन डिलीवरी आप्शन का आप्शन दिखाई देता है तो इसका इस्तेमाल करने के लिए समय बर्बाद नहीं करना चाहिए| इससे आपको ऑनलाइन पेमेंट ना करके अपने हाथ से पैसे देने होते है जो बहुत आसान और सुरक्षित होता है| इस तरह की सुविधा से आपको अकाउंट सम्बन्धी जानकारी भी नहीं देनी पड़ती जिसके कारण हैकर का खतरा भी नहीं रहता है| ज्यादातर लोग इस सुविधा का फायदा इसलिए नहीं लेते क्योंकि इसमें आपको कुछ जानकारियों की वेरिफिकेशन करवानी पड़ती है| आपको इस दौरान आलस नहीं दिखाना चाहिए और कैश ऑन डिलिवरी के ऑप्शन का चुनाव करके अपने अकाउंट का सेफ रखना चाहिए|

6.      ऑफर्स से मोल भाव करना : दिन भर में आपके पास अनेकों लालच देने वाले ऑफर्स आते रहते है| इस तरह के ऑफर आपको मेल कूपन , फोन या अन्य तरीके से आ सकते है इनका इस्तेमाल करके आप खरीददारी करते समय डिस्काउंट भी हासिल कर सकते है| ऐसी स्थिति में रिटेलकर की वेबसाइट से जानकारी लेने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि आपको मिले किसी कूपन लिंक में अपने अकाउंट सम्बन्धी जानकारी देना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है|

7.      वेबसाइट का डिजिटल सर्टिफिकेट जांच लें : किसी वेबसाइट पर अपनी जानकारी देने से पहले उसके डिजिटल सर्टिफिकेट को जरुर चेक कर लेना चाहिए क्योंकि डिजिटल सर्टिफिकेट ही वेबसाइट के वैध होने का प्रमाण होता है| इसके उदाहरण के लिए वेरीसाइन (VeriSign) जैसी इंडिपेंडेंट सर्विसेस को देख लें| इस वेबसाइट का इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों को इसकी वैधता के कारण ही इसके सही गलत होने का पता चलता है|

8.      पब्लिक कम्प्यूटर से ऑनलाइन शॉपिंग ना करें : इन्टरनेट पर फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करने के लिए अपना पर्सनल कंप्यूटर या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, जैसे फोन या टैबलेट आदि का इस्तेमाल करना ही फायदेमंद होता है क्योंकि इसके लिए किसी पब्लिक कम्प्यूटर या किसी दोस्त का मोबाइल इस्तेमाल करना नुकसानदायक हो सकता है| इसके अलावा इन्टरनेट के प्रयोग के दौरान आप वाई-फाई की सुविधा का इस्तेमाल करते है तो इसे पासवर्ड प्रोटेक्टेड कर दें और आपके लिए पब्लिक वाई-फाई पर फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करना भी नुकसानदायक साबित हो सकता है|

9.      कॉन्फिडेंशियल जानकारियां चुराने वाले फिशिंग ई-मेल से सावधान रहें : अगर आपको बैंक या किसी अन्य जगह से कोई प्रमोशनल मेल मेल आ जाये जो आपकी अकाउंट सम्बन्धी जानकारी मांगने लगे तो इससे सावधान रहना चाहिए| पिछले कुछ समय में इस तरह से बहुत से लोगों ने अपने पैसे बर्बाद कर दिए है| इस सम्बन्ध में एक बात हमेशा ध्यान रखनी चाहिए कि कोई भी बैंक कभी भी अपने किसी ग्राहक से उसकी सेंसिटव जानकारियां मेल द्वारा नहीं लेता है |

10.  ब्रांडेड मर्चेंट से ही शॉपिंग करनी चाहिए : ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय ब्रांडेड मर्चेंट से शॉपिंग करना हमेशा फायदेमंद रहता है क्योंकि छोटे वेंडर आपको बहुत कम सुरक्षा दे पाते है इन पर ट्रांजेक्शन करके शॉपिंग करना नुकसानदायक हो सकता है| इसके अलावा मर्चेंट की प्राइवेसी पॉलिसी को भी ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है क्योंकि कई कंपनियां अपनी पालिसी के अनुसार आपकी पर्सनल जानकारी दूसरी मार्केटिंग या रिसर्च कंपनियों के साथ शेयर कर देती है जिसके बारे में कभी कभी आपको पता भी नहीं लग पाता है| अगर आपके पर्सनल जानकारी शेयर हो जाएगी तो इससे आपके अकाउंट की सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है|






1 comment: