आयुर्वेदिक तेल से बालों को झड़ने से रोकें केवल दस दिनों में | aayurvedik tel se balon ko jhadne se roken kewal das dino me



अगर आप बाल झड़ने की समस्या से परेशान है और आप कई तरह के नुश्खे भी अपना चुके है लेकिन आपको कोई विशेष फायदा नहीं हुआ है तो चिंता करने की कोई बात नहीं आप हमारे द्वारा बताये गए नुश्खे का इस्तेमाल करके केवल दस दिनों में बाल झड़ने की समस्या को आसानी से दूर कर सकते है साथ ही गंजेपन की समस्या को भी दूर करने में मदद ले सकते है |

majbut baal


बालों की समस्या से ज्यादातर लोग परेशान पाए गए है लेकिन इस उपाय का इस्तेमाल करके आप बालों के झड़ने की समस्या को दूर करने के साथ साथ एक महीने में उड़े हुए बाल भी उगने लगते है | आज हम आपको बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए बेहद खास नुश्खा बताने जा रहे है जो आपके सामने इस प्रकार है :

तेल तैयार करने की विधि :

कनेर के पत्ते 60 – 70 ग्राम मात्रा में लेकर (लाल या पीले कोई भी हो या दोनों भी ले सकते है ) और इन्हें अच्छी तरह साफ कर लें | इससे उनपर जमी हुई धूल मिटटी साफ हो जाएगी | इसके बाद एक लिटर सरसों के तेल या जैतून के तेल या नारियल तेल लें और इसमें पत्तों को काट कर डाल दें | 

इसके बाद इनको आंच पर गर्म होने के लिए रख दें | गर्म होने के बाद पत्तों का रंग काला होने पर पत्तों को तेल से बाहर निकाल कर तेल को ठंडा करके छान लें | इसके बाद साफ तेल को किसी बोतल या बंद बर्तन में डाल दें | इस तरह से आपका तेल प्रयोग के लिए तैयार हो जाता है |

इस्तेमाल करने का तरीका :

बाल उड़े हुए स्थान पर तेल लगाकर दो मिनट तक मालिश करनी चाहिए | दिन में इस तेल का इस्तेमाल केवल एक बार ही करना चाहिए | इस तेल का इस्तेमाल आप किसी भी समय कर सकते है लेकिन इसे लगाने के बाद धूल मिटटी वाली जगह पर नहीं जाना चाहिए |

तेल का असर :

नियमित रूप से इस तेल को बालों में लगाने से इसके परिणाम आपको स्पष्ट दिखाई देने लगते है | केवल दस दिन तक इस्तेमाल करने के बालों के झड़ने की समस्या दूर होने के साथ साथ उड़े हुए बालों की जगह नए बाल उगने शुरू हो जाते है |

इस उपाय से आपको निश्चित रूप से लाभ मिल सकता है | इस उपाय का परीक्षण कम से कम दस लोगों पर किया जा चूका है जिसके परिणाम बेहद सफल पाए गए है | हालाँकि किसी प्रकार की एलर्जी की समस्या से ग्रस्त व्यक्ति या किसी बीमारी के दौरान लम्बे समय तक दवाओं का सेवन कर रहे व्यक्ति को इस उपाय का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर लेनी चाहिए | ऐसे व्यक्तियों को इससे संक्रमण होने की संभावना हो सकती है |

नोट करें :

केवल उन पीले पत्तों का प्रयोग करना चाहिए जो पेड़ पर पके हुए हो या पीले होने के बाद थोड़े लाल हो चुके हो उनका भी प्रयोग करके लाभ लिया जा सकता है | 

हालाँकि यह नुस्खा पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक है और इसके कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं है | आप भी इस उपाय का प्रयोग करके बालों से जुड़ी ही कई प्रकार की समस्याओं को आसानी से दूर कर सकते है |



  

No comments:

Post a Comment