आकर्षक दिखेने के लिए पुरुषों का पहनावा कैसा होना चाहिए | aakrshak dikhne ke liye purushon ka pehnava kaisa hona chahiye



किसी भी व्यक्ति को आकर्षक दिखने के लिए कई तरह के उपाय करने पड़ते है शारीरिक सुन्दरता को बढ़ाने और आकर्षक बनाने के लिए उन्ही में से एक उपाय है अच्छा पहनावा | अगर कोई व्यक्ति अच्छी पोशाक पहनकर कही जाता है तो उसका आकर्षक बहुत ज्यादा बढ़ जाता है | इसके लिए आपको ज्यादा महंगी चीजे खरीदने की जरूरत नहीं है बल्कि अपने शरीर की बनावट के और माहौल के हिसाब से कपड़ों का चुनाव करना चाहिए | इसलिए हमें अपने पहनावे को बेहतर बनाने के लिए कुछ उपायों को ध्यान रखना चाहिए जिनमे से कुछ खास उपाय आपके सामने इस प्रकार से है :

look


हमेशा साफ और अच्छे कपड़े पहने :

ऐसा जरूरी नहीं है कि किसी खास मौके पर ही अच्छे कपड़े पहनने चाहिए बल्कि अपना आकर्षण बरकरार बनाये रखने के लिए आपको रोजाना साफ सुथरे और अच्छे कपड़े पहनने चाहिए | आप घर पर रहते हुए या बाहर जाते हुए स्थिति के अनुसार आप पर जंचने वाले कपड़ो का चयन कर सकते है |

दोस्तों के साथ जाकर कपड़े खरीदें :

कई बार व्यक्ति अपने आप अच्छे कपड़ों का चुनाव नहीं कर पाता है और ऐसे में उसे किसी की मदद की जरूरत होती है जो उसे ये बता सके कि उस पर कौन सी ड्रेस अच्छी लग रही है | इसलिए आप अपने किसी दोस्त को कपड़े खरीदते समय साथ ले जाएं जिसे आधुनिक फैशन के बारे में कुछ जानकारी हो, वही आपकी मदद कर सकता है |

शारीरिक बनावट के आधार पर कपड़े खरीदें :

जरूरी नहीं है आप अच्छी फिटिंग के लिए महंगे और ब्रांडेड कपड़े खरीदे क्योंकि सस्ते कपड़े भी अगर शारीरिक बनावट के हिसाब से खरीदे जाए तो आपकी सुन्दरता और आकर्षण बढ़ा सकते है | इसलिए आपको सभी तरह के कपड़े ट्राई करके देखने चाहिए | कपड़ों के साइज के साथ साथ उसकी फिटिंग और अन्य चीजें भी सही तरह से जांच लेनी चाहिए |

look1


कपड़े खरीदते समय उनकी लम्बाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए और पेंट या ट्राउजर की लम्बाई तथा बाजू की लम्बाई भी ठीक होनी चाहिए | इसके साथ साथ अच्छी फिटिंग वाला अंडरवियर खरीदना चाहिए |

कई बार काफी कपड़े ट्राई करने के बाद आपको उस दुकान पर कुछ खास पसंद नहीं आता है लेकिन इतना सारे कपड़े पहनने के बाद आपको वहां से किसी दूसरी दुकान पर जाने में थोड़ा अजीब सा लगता है और ना चाहते हुए भी आप वहां से कुछ ना कुछ ले लेते है | ऐसा करने से आपको कोई विशेष फायदा नहीं होता है क्योंकि जब तक आपको कोई चीज पसंद ही ना हो तो उसे खरीदने से कोई फायदा नहीं होता है |

आप बाहर जाकर कपड़े खरीदने की बजाय कई बार घर बैठे बैठे ऑनलाइन शौपिंग कर लेते है जिसका आपको नुकसान भी हो सकता है | क्योंकि ऑनलाइन कपड़े मंगवाने से आपको फिटिंग सम्बन्धी कुछ समस्या हो सकई है या फिर जो आपने फोटो देखकर पसंद किया होता है आपको वो चीज डिलीवर नहीं की जाती है |

अगर आपका शरीर ज्यादा मोटा है या ज्यादा पतला है तो आप कभी भी उसे छुपाने के लिए कपड़ों का चुनाव ना करें | इसलिए हमेशा शरीर के हिसाब से जो आपको अच्छा लगे उस तरह के कपड़ों का चुनाव करना चाहिए |

कई बार आपको कुछ कपड़े बहुत पसंद आ जाते है लेकिन उनका साइज़ कुछ ऊपर नीचे रहता है तो आप टेलर से इनकी फिटिंग करवा सकते है और फायदा ले सकते है | ड्राई क्लीनिंग करने का काम करने वाले व्यक्ति भी इस तरह के मामले में आपकी मदद कर सकते है |

कुछ कपड़े आप सालों से पहन रहे होते है और आप उन्हें फैंकना भी पसंद नहीं करते है | लेकिन आपको बदलते जमाने के फैशन के अनुरूप खुद को रखना चाहिए बेशक जो कपड़े आप सालों से पहन रहे है, बहुत अच्छे होते है लेकिन अब वो पुराने हो चुके है उन्हें बदलने का समय आ गया है | इनकी जगह आपको नए कपड़ों का प्रयोग करना चाहिए |

बेस्ट फीचर्स हाईलाइट करने का तरीका :

हल्के रंग के कपड़े पहनकर भी आप आकर्षक लग सकते है क्योंकि हल्के रंग हाईलाइट होने के कारण इनके रंग ज्यादा गहरे नहीं दिखते है | इसके लिए आप हल्के रंग की टी शर्ट के साथ गहरे रंग की जीन्स का प्रयोग कर सकते है | इससे शरीर का उपरी हिस्सा आकर्षक लगने लगता है |

अपनी त्वचा के रंग से कपड़ों का रंग मिलाएं :

अगर त्वचा के रंग के हिसाब से कपड़ों का चुनाव किया जाए तो आपके लिए बहुत बेहतर रहता है | अगर त्वचा के विपरीत रंगों का चुनाव किया जाए तो आपका आकर्षण जमने की बजाय बिगड़ने लगता है | इसके लिए आप अपने दोस्त या किसी एक्सपर्ट की मदद भी ले सकते है |

आप अपनी त्वचा के हिसाब से सफेद या काला दोनों तरह का कलर इस्तेमाल कर सकते है इसका चुनाव केवल आप ही कर सकते है कि आप पर कौन सा कलर ज्यादा जंचता है | किसी खास मौके पर आपको रंगों को मिक्स नहीं करना चाहिए | उदाहरण के लिए ब्लेक ड्रेस ट्राउजर के साथ काले जूते, काली पेंट और काला बेल्ट लगाएं |

अपने वार्डरोब में टाइमलेस बेसिक वाले पीस रखें :

आपको अपने लिए ऐसे कपड़ों का चुनाव करना चाहिए जो बहुत जल्दी फैशन से बाहर नहीं होते है या इनका प्रयोग करने पर आपको पुराना ना लगे | इस तरह के कपड़ों का चुनाव करने के लिए आपको सॉलिड रंग वाली पोलो टी-शर्ट, सॉलिड या प्लेड बटन वाली शर्ट, डार्क ब्लू जींस, डार्क ड्रेस ट्राउजर, प्लेन वाइट या ब्लैक टी-शर्ट (बिना विज्ञापन या ग्राफिक डिजाइन के), सॉलिड रंग वाला ब्लेज़र, डार्क रंग की फिटिंग वाली जैकेट, ड्रेस शूज और वाइट स्नेकर्स आदि को भी अपनी वार्डरोब में रखना चाहिए | इनका प्रयोग आप कभी भी किसी भी समय कर सकते है |

नियमित रूप से सफाई :

अक्सर जींस या जैकेट्स को कई बार पहनकर इस्तेमाल में लाया जा सकता है क्योंकि इन पर मैल बहुत कम दिखाई देता है | हालाँकि शर्ट, अंडरवियर और जूतों को एक बार प्रयोग करके धो लेना चाहिए क्योंकि इसके बिना इन्हें इस्तेमाल में नहीं लाया जा सकता है | इनकी सफाई आप स्वयं भी कर सकते है या फिर इन्हें लांड्री में भी भेज सकते है | इसलिए उचित समय पर इनकी सफाई भी जरूरी होती है |

शर्ट्स और पेंट्स को धोने के बाद उन्हें उलटकर सुखाना चाहिए | इस तरीके से कपड़ों में सिलवटें कम पड़ती है | अच्छी तरह से कपड़े सुख जाने के बाद उन पर आयरन का प्रयोग भी करना चाहिए | इससे कपड़ों में चमक बनी रहती है | आयरन करने के बाद कपड़ों को अच्छी तरह से मोड़कर (तह करके) रख देना चाहिए ताकि उन्हें इस्तेमाल करते समय उनमे कोई सिलवट ना पड़े |

ऊपर दिए गए उपायों के अनुसार आप अपनी ड्रेसिंग सेंस में सुधार करके लोगो के बीच आकर्षक लुक पा सकते है | इसलिए जब कभी आप कपड़े खरीदें, पहने या उन्हें धोयें तो ऊपर दिए गए उपायों को ध्यान में रखें ताकि आपको कोई परेशानी ना हो | इन उपायों से आप अपनी शारीरिक सुन्दरता बढ़ाने के साथ साथ लोगों के बीच आकर्षक दिखने में सफल हो सकते है |


No comments:

Post a Comment