एल्कोहल को शरीर पर रगड़ने के जबर्दस्त फायदे | alchohol ko shrir par ragadne ke fayde



वैसे तो शराब का सेवन किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत हानिकारक माना जाता है लेकिन कई बार इससे फायदे भी हो सकते है | लेकिन इसके लिए एल्कोहल का सेवन करने की जरूरत नहीं है बल्कि इसे किस अन्य तरीके से इस्तेमाल करके फायदा लिया जा सकता है | एल्कोहल को शरीर पर रगड़ने से कई तरह के स्वास्थ्यवर्धक फायदे लेने के साथ साथ समस्याओं से भी छुटकारा पाने में मदद मिलती है | इसके लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखकर एल्कोहल का प्रयोग करना चाहिए |

benefit


आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एल्कोहल को शरीर पर रगड़ने के स्वास्थ्यवर्धक लाभों के बारे में बताने जा रहे है जिनसे आपको कई समस्याओं से छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है | आइये जानते है इस विषय से जुडी कुछ खास जानकारी जो आपके सामने इस तरह से है |

कान में पानी जाने की समस्या होने पर :

अक्सर स्विमिंग करते समय या नहाते समय लोगो के कान में पानी जाने की समस्या हो जाती है जिसके कारण कान में खुजली होना, कम सुनाई देना या कान के अन्य संक्रमण होने की समस्या होने लगती है | अगर आप कभी इस तरह की समस्या से पीड़ित हो तो आप एल्कोहल और विनेगर का प्रयोग करके इन समस्याओं से बचाव कर सकते है | इसके लिए एल्कोहल की दो बूंदें कान में डाल लें या कान के पास रगड़ दें | इससे कान में भरा हुआ पानी सूख जाता है और विनेगर का प्रयोग करने से बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन से बचाव करने में मदद मिलती है |

इसके अलावा कान में पानी जाने की समस्या को एल्कोहल और सिरके के मिश्रण से भी दूर किया जा सकता है | इनके मिश्रण को ड्रॉपर की मदद से कान के पास लगाकर रगड़ना चाहिए इस उपाय से भी आपको जल्दी ही समस्या से छुटकारा मिल सकता है |

कोल्ड सोर की समस्या से राहत पाने के लिए :

सर्दियों के समय में लोग होंठों सम्बन्धी कई तरह की समस्याओं से ग्रस्त हो जाते है और कोल्ड सोर की समस्या भी इन्ही में से एक है | इसके प्रभाव के कारण होंठों के आस पास लाल रंग के दाग होने लगते है और बुखार होने की समस्या भी हो सकती है | अधिकतर लोगों को कोल्ड सोर की समस्या होठों, नाक के नीचे या ठोड़ी के आस पास होने लगती है | इस समस्या से ग्रस्त होने पर कई बार दर्द भी होने लगता है |

इस तरह की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एल्कोहल का प्रयोग किया जा सकता है | एल्कोहल को प्रभावित त्वचा पर लगाकर हल्का हल्का रगड़ लें | इसके लगभग दस मिनट बाद इसे साफ पानी से धो लें | इस उपाय को दो या तीन दिन प्रयोग में लाने से ही इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है |

घाव भरने के लिये प्रयोग करें :

त्वचा पर घाव होने की स्थिति में भी एल्कोहल का प्रयोग करके फायदा लिया जा सकता है | इसके लिए रुई के फोवे पर एल्कोहल लगाकर उसे घाव पर लगा लें | घाव पर एल्कोहल लगाने से थोड़ी देर तक जलन महसूस हो सकती है लेकिन इससे किसी भी प्रकार के संक्रमण का खतरा दूर होने लगता है |

मसल्स पेन को दूर करने के लिए प्रयोग :

कई बार ज्यादा काम करने या थकान होने की वजह से मांसपेशियों में दर्द होने की समस्या होने लगती है | कुछ लोग ज्यादा समय तक जिम में मेहनत करते है या व्यायाम आदि करते है जिसके कारण मसल्स पेन हो सकता है | इस तरह की समस्या के लिए दवा लेने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि कई बार ये दर्द अपने आप ही ठीक हो जाता है |

benefit1


लेकिन अगर आपको इससे ज्यादा समस्या होने लगे तो दर्द होने वाली जगह पर एल्कोहल लगाकर रगड़ना चाहिए | एक घंटे बाद एल्कोहल को साफ पानी से धो लेना चाहिये | इस उपाय से आपका मसल्स पेन कुछ समय में ही दूर हो सकता है |

नेल फंगस से बचाने में फायदेमंद :

फंगल इन्फेक्शन से केवल त्वचा पर ही प्रभाव नहीं पड़ता है बल्कि इससे नाखूनों पर भी प्रभाव होने लगता है | ये फंगस गीली सतह पर पनपते है और पैरों या हाथों के नाखूनों पर संक्रमण होने के बाद नाखूनों का रंग पीला या सफेद पड़ने लगता है | इसके अलावा नाखूनों में दरार होने के साथ साथ नाखून सख्त होने लगते है | इस तरह की समस्या होने के बाद नाखूनों की सुन्दरता कम होने लगती हा और देखने में आपके नाखून बड़े गंदे लगते है |

इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप एल्कोहल का प्रयोग करके फायदा ले सकते है | रुई का फोवा लेकर उसे एल्कोहल में डुबाकर नाखूनों पर लगा लें | इसे लगाने के लगभग तीस मिनट बाद नाखूनों को साफ पानी से धोकर पोंछ लेना चाहिए | इस उपाय का प्रयोग करके आप जल्दी ही नाखूनों पर होने वाले फंगल इन्फेक्शन को दूर करके समस्या से छुटकारा पा सकते है |


ऊपर दिए गए उपायों को देखते हुए कहा जा सकता है कि एल्कोहल का प्रयोग करके कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है साथ ही कुछ बातों के प्रति सावधानी रखने पर इस तरह के इन्फेक्शन या समस्या से बचाव किया जा सकता है | अगर आपको कभी ऊपर दी गयी कोई समस्या होने लगे तो आप एल्कोहल का इस्तेमाल करके उस समस्या को आसानी से दूर कर सकते है |

No comments:

Post a Comment