उल्लू
के बारे में प्राचीन समय से ही बहुत सारी मान्यताएं प्रचलित है जिनमे से कुछ
व्यक्ति के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है | इनके अनुसार व्यक्ति को धन संबंधी
लाभ होने के साथ साथ जीवन में चल रही परेशानियाँ भी दूर हो जाती है |
आज
हम आपको इस लेख के माध्यम से उल्लू को देखने या उल्लू आपके नजदीक आने के फायदों के
बारे में बताने जा रहे है | आइये जानते है इस विषय से जुड़ी कुछ खास बाते जो आपके
सामने इस तरह से है :
उल्लू
आपको हर समय दिखाई नहीं देता है क्योंकि इसे रात के समय ही देखा जा सकता है इसलिए
कहते है कि जो व्यक्ति दिन में उल्लू से नजर मिला लें या उसकी नजरे उल्लू से मिल
जाएँ तो उस व्यक्ति के पास अपार धन आने की संभावना हो सकती है | उल्लू को लक्ष्मी
देवी का वाहन कहा जाता है |
अगर
रात के समय उल्लू किसी व्यक्ति पास आकर बैठ जाए या आपकी चारपाई के आस पास आ जाये
तो इससे उसकी शादी जल्दी होने के संकेत समझे जा सकते है | इसके अलावा उल्लू पूर्व
दिशा में बोलता सुनाई दे तो भी पैसे संबंधी फायदा होने की उम्मीद की जा सकती है |
अगर
उल्लू किसी व्यक्ति को छूकर निकल जाए या उसके ऊपर उड़ता रहे तो उस व्यक्ति का
पुराने से पुराना रोग जल्दी ही ठीक हो सकता है | इसके अलावा उस व्यक्ति के बीमार
होने की संभावना भी कम रहती है |
अगर
उल्लू किसी घर की छत पर बैठकर बोलने लगे तो उस घर पर भयंकर आपति आ सकती है या फिर
उस घर में किसी की मौत होने वाली होती है |
हालाँकि
कुछ लोगों ने अपने फायदे के चक्कर में उल्लू से जुड़े कुछ अन्धविश्वास फैलाएं हुए
है | इसलिए आपको उन बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए | उल्लू को लेकर कुछ
अन्धविश्वास इस तरह से लोगों में फैलाएं हुए है :
कुछ
लोग कहते है कि उल्लू के पंजे, हड्डियों, मांस और पंख का इस्तेमाल जादुई ताबीज
बनाने के लिए किया जाता है जो सभी व्यक्तियों के लिए लाभकारी हो सकता है |
कुछ
लोग कहते है कि दाहिनी तरफ से उल्लू बोलने लगे या देखने लगे तो ऐसा अशुभ माना जाता
है | इसके अलावा उल्लू का बायीं ओर देखना शुभ संकेत माने जाते है |
अगर
किसी के दरवाजे पर उल्लू लगातार कुछ दिनों तक रोता रहे तो उस घर में चोरी होने की
संभावना बन सकती है |
No comments:
Post a Comment