लोग
खुद को आकर्षक बनाने के लिए तरह तरह के तरीके अपनाते है और उन्ही खास तरीकों में
से एक है आपकी आकर्षक उपस्थिति | आप इसके लिए कुछ ऊपर प्रयोग में लाकर खुद को
आकर्षक बना सकते है | आइये जानते है ऐसे ही कुछ खास उपायों के बारे में जो आपको
आकर्षक बनाने में मददगार होते है |
आकर्षक
मुद्रा में खड़े होने का अभ्यास :
आपके
खड़े होने के अंदाज से लोग आपके विश्वास और नियंत्रण की पहचान कर लेते है इसलिए
हमेशा सीधा खड़ा होना चाहिए | इससे आपकी लम्बाई भी ज्यादा लगने लगती है साथ ही शरीर
की मुद्रा भी आकर्षक लगने लगती है | चलने के दौरान भी आपको पैरों पर नियंत्रण रखते
हुए उन्हें खींचने या ज्यादा हिलने नहीं देना चाहिए | किसी से बातचीत के दौरान भी
नजरे इधर उधर ना फेरे और अपने हाथों को भी ज्यादा समय तक जेब में ना रखें | इस तरह
की स्थिति में होने से आपका आत्मविश्वास डगमगाया हुआ तथा आपका स्वभाव शर्मिला या
नर्वस नजर आने लगता है |
चेहरे
की मुस्कान :
कुछ
व्यक्तियों की मुस्कान ही सामने वाले के दिल को छू लेती है लेकिन इसमें कोई बनावटी
या दिखावा नहीं होना चाहिए क्योंकि उससे आकर्षण खत्म होने लगता है | इसके अलावा
बातचीत में भी कोई बेवजह हास्य का भाव नहीं होना चाहिए |
जब
आप किसी से मिलते है तो आपके चेहरे की हंसी प्राकृतिक लगनी चाहिए और आपके बातचीत
का ढंग सरल और प्रभावी रहना चाहिए | हालाँकि इस दौरान आपको मुलाकात को खास बनाने
के लिए अश्लील बातों या इस तरह की कोई प्रतिक्रिया का जिक्र करने से बचना चाहिए |
आँखों
से प्रभाव छोड़े :
बातचीत
के दौरान आँखों की प्रतिक्रिया भी सामने वाले को बांधे रखती है और केवल आँखों के
माध्यम से ही आप सामने वाले को आकर्षित करने में सफल हो सकते है | जब तक आप अपने
पास बैठे लोगों से आँखें चुराते रहते है या उनसे आँखों द्वारा सम्पर्क नहीं बनाते
है उन पर आपका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता है | इसलिए फ्लर्ट करने के लिए आँखों का
इस्तेमाल बेहतर और प्रभावी ढंग से किया जा सकता है | आँखें मिलाते समय किसी को
ज्यादा देर तक भी नहीं घूरना चाहिए | इसकी बजाय थोड़ी देर तक आँखों में आँखें
मिलाकर बातचीत करते रहें और बीच बीच में हल्की मुस्कान भी देते रहना चाहिए |
सभ्य
तरीके से पेश आना चाहिए :
लोगो
के बीच आकर्षक बने रहने के लिए सबसे सभ्य तरीके से पेश आना चाहिये | इसके लिए आप
लोगो से मिलते समय या बातचीत के दौरान “कृपया," "धन्यवाद"
और "एक्सक्युज मी" जैसे शब्दों का सहारा ले सकते है | इसके अलावा आप
लोगो से अलविदा लेते समय या उन्हें बाहर से लाते समय दरवाजा खोलकर उनका अभिवादन कर
सकते है |
सभ्य
बनने के लिए किसी भी व्यक्ति या मान्यता का मजाक उड़ाने से बचना चाहिए या फिर किसी
बात पर सख्त व्यवहार ना करें | कई बार विरोध करने पर व्यक्ति के व्यवहार में बदलाव
आने लगता है | अगर कभी आपके साथ ऐसी स्थिति बनती है तो आपको उससे टल जाना चाहिए या
बहस करने से बचें |
ऐसे
मौके ही कई बार व्यक्ति के आकर्षण को खराब कर देते है इसलिए इस तरह की स्थिति होने
पर चुपचाप रहने से भी आपके आकर्षण पर कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन बहस होने या
गुस्से में कोई बात मुंह से निकल जाने पर आपका व्यवहार अभद्र होने लगता है |
लोगो
के बीच रहते हुए बात बात पर कसम भी नहीं खानी चाहिए | अपने परिचितों से अच्छा
व्यवहार करने के साथ साथ अनजान व्यक्ति से भी अच्छा व्यवहार करना सभ्य पुरुष की
पहचान होती है | अपने दोस्त या रिश्तेदार आपकी गलत बात को एक बार भूल जायेंगे
लेकिन अनजान व्यक्ति आपकी उस गलती को हमेशा याद रखते है |
बातचीत
को प्रभावी बनाने का तरीका :
आप
बातचीत को प्रभावी बनाने का तरीका अपनाकर भी लोगो के बीच आकर्षण का केंद्र बन सकते
है | इससे बातचीत के लिए माहौल भी अच्छा बन सकता है | इसके लिए आपको ग्रुप में सभी
व्यक्तियों से उनके हालचाल और दिनचर्या के बारे में पूछकर बातचीत को आगे बढ़ाना
चाहिए |
इसके
साथ ही कभी भी ग्रुप में हो रही बातचीत के दौरान धर्म या राजनीति से जुड़े मुद्दों
को नहीं उठाना चाहिए | इसके अलावा किसी जाति पर विशेष टिप्पणी करने से भी बचना
चाहिए| कभी कभी आपको कुछ लोग ऐसे मिल जाते है जिनसे आप केवल एक दो बार ही मिले हो
तो उनसे कभी बाहर मिले तो नजरें ना चुराएँ | उनसे बातचीत करके भी आप उन पर अपना
प्रभाव छोड़ सकते है | अगर ज्यादा बातचीत संभव ना हो सके तो उन्हें हेल्लो बोलकर भी
उनसे बात की जा सकती है |
बात
स्पष्ट और प्रभावी होने के साथ सावधानी रखें :
आपको
बातचीत के दौरान कुछ भी गलत या उल्टा सीधा नहीं बोलना चाहिए | इससे आपका व्यवहार
किसी बेहूदा व्यक्ति की तरह लगने लगता है | महिलाओं को ऐसे व्यक्ति कभी भी पसंद
नहीं आते है | बातचीत के दौरान आधी अधूरी बात कहने से भी परहेज रखना चाहिए क्योंकि
इससे आपको शर्मिंदा होना पड़ सकता है |
अगर
आपको किसी बात का पूरी तरह से पता हो तो ही उसका जिक्र करने अन्यथा दूसरों की बात
सुने | ग्रुप में बातचीत के दौरान केवल अपनी ही बातें नहीं कहनी चाहिए बल्कि
दूसरों की बातों पर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि एक अच्छा सुनने वाला भी ग्रुप में
आकर्षण का केंद्र हो सकता है |
ऊपर
दिए गए उपायों को ध्यान में रखकर आप लोगो के बीच हमेशा आकर्षक बने रह सकते है साथ
ही आपको ग्रुप में बातचीत करते समय कुछ बातों के प्रति सावधानी भी रखनी चाहिए
क्योंकि अति आत्मविश्वास भी व्यक्ति के लिए नुकसानदायक हो सकता है | इसलिए कुछ
बातों को ध्यान में रखते हुए आप जीवन भर लोगो के बीच आकर्षक और प्रेरणादायक बनने
में सफल हो सकते है |
No comments:
Post a Comment