अक्सर हम जब स्मार्टफोन या लैपटॉप का प्रयोग
करते है तो इनकी बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है जो इनमे सबसे बड़ी कमी मानी जाती
है | हालाँकि नए फोन या डिवाइस की बैटरी ज्यादा समय तक चलती है लेकिन जैसे जैसे ये
पुरानी होती जाती है वैसे ही इसकी लाइफ भी कम होने लगती है | लेकिन हम कुछ तरीके
अपनाकर इनकी बैटरी को ज्यादा समय तक चलने के लिए इनकी लाइफ बढ़ा सकते है |
आज हम आपको लैपटॉप या स्मार्टफोन की बैटरी की
लाइफ बढ़ाने के उपायों के बारे में बताने जा रहे है जो आपके लिए बहुत फायदेमंद हो
सकते है | आइये जानते है इस विषय से सम्बंधित कुछ खास जानकारी जो आपके सामने इस
प्रकार है :
ओवर चार्जिंग ना करें :
फोन या लैपटॉप की बैटरी फुल चार्ज होने के बाद
इसे हटा लेना चाहिए क्योंकि ज्यादा देर तक चार्ज होने के बाद या ओवर चार्जिंग होने
से बैटरी खराब होने लगती है | निर्माता कम्पनी द्वारा चार्जिंग की एक सीमा तय की
हुई होती है जिसकों पार करने के बाद बैटरी की लाइफ पर बुरा असर होने लगता है |
इसलिए जब आप इसको ओवर चार्ज करते है तो इनमे खराबी आने लगती है जिसके कारण इनकी
बैटरी बहुत कम चलती है | लिथियम आयन बैटरी में ओवरचार्ज करने की क्षमता नहीं होती
है |
इसके अलावा लैपटॉप पर काम करते समय अक्सर लोग
चार्जर लगा कर रखते है और दिन भर लैपटॉप को चार्ज होने देते है | इस तरीके से भी
लैपटॉप की बैटरी खराब होने लगती है | इसकी बजाय आपको लैपटॉप की बैटरी 40 % रहने के
बाद ही चार्ज में लगानी चाहिए |
बैटरी को कभी भी फुल चार्ज ना करें :
इस सम्बन्ध में कुछ विशेषज्ञों के अनुसार बैटरी
को फुल चार्ज करके ही चार्जर को अलग करना चाहिए जबकि आमतौर पर 50 से 90 % तक चार्ज
होने के बाद चार्जिंग से हटाना सबसे बढ़िया रहता है | आप अपनी डिवाइस की बैटरी को
कभी भी 40 % से कम ना होने दें या इससे कम होने पर चार्जर लगा लें और 90 % से
ज्यादा चार्ज ना करें | कभी कभार आपको किसी काम से काफी समय के लिए बाहर जाना पड़ता
है तो आप पूरा चार्ज कर सकते है नहीं तो ऐसा करना आपके लिए बहुत फायदेमंद रहता है
| इस तरीके से आपकी डिवाइस की बैटरी की लाइफ बढ़ सकती है |
अल्ट्रा फास्ट चार्जर का प्रयोग ना करें :
इसका प्रयोग करके आप बैटरी को बहुत जल्दी चार्ज
कर सकते है लेकिन इस तरीके से बैटरी की लाइफ कम होने लगती है | इसलिए हमेशा रेगुलर
चार्जर का प्रयोग करके ही बैटरी को चार्ज करना चाहिए | अल्ट्रा फास्ट चार्जर और
पोर्टेबल चार्जर का प्रयोग करने से बैटरी खराब होने के साथ साथ उसका टॉकटाइम और
स्टैंडबाय टाइम भी कम होने लगता है |
असली चार्जर का प्रयोग ही करना चाहिए :
कुछ लोग असली चार्जर खराब हो जाने या टूट जाने
के कारण बैटरी चार्ज करने के लिए नकली चार्जर का प्रयोग करके बैटरी चार्ज करने
लगते है | इनके प्रयोग से भी आपकी डिवाइस की बैटरी खराब होने की संभावना बन सकती
है | ज्यादा समय तक नकली चार्जर से फोन चार्ज करने से बैटरी में धमाका होने की
संभावना भी होने लगती है | इसलिए हमेशा नकली चार्जर की बजार असली चार्जर का प्रयोग
करके ही बैटरी को चार्ज करना चाहिए |
ज्यादा समय तक डिवाइस को बंद करते समय रखे
ध्यान :
अगर आपको कहीं किसी जरूरी काम से जाना पड़ता है
और दो या तीन दिन तक आपको अपनी डिवाइस बंद करनी पड़ती है तो इसे बंद करने से पहले
इसकी बैटरी की जाँच कर लेनी चाहिए क्योंकि ज्यादा समय तक बंद करने से पहले इसकी
बैटरी कम से कम 50 % चार्ज होनी चाहिए | इसके बाद डिवाइस को 32 डिग्री सेल्सियस के
आस पास तापमान वाले स्थान पर रख देना चाहिए | इस तरीके का इस्तेमाल करके डिवाइस की
बैटरी को लगभग 6 महीने तक चार्ज रखा जा सकता है |
तापमान का भी ध्यान रखना चाहिए :
तापमान से डिवाइस की बैटरी पर बहुत ज्यादा
प्रभाव पड़ता है | अगर बैटरी को ज्यादा ठण्ड यानी 0 डिग्री सेल्सियस के नीचे या फिर
35 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रखते है तो बैटरी बहुत जल्दी खराब होने लगती है | इस पर
ज्यादा गर्मी और सर्दी दोनों का ही बुरा असर होता है | ज्यादा गर्म होने पर डिवाइस
की बैटरी में प्रोडक्टिविटी भी कुछ कम होने लगती है इसलिए डिवाइस की बैटरी को
हमेशा सूरज की गर्मी या अन्य किसी गर्म स्थान से दूर रखना चाहिए | जितना ज्यादा
प्रभाव गर्मी से बैटरी पर पड़ता है उसकी बजाय सर्दी में इतना ज्यादा असर नहीं पड़ता है
|
इसी तरह से लैपटॉप की बैटरी पर भी ऐसा ही हो
सकता है | जब तक आप लैपटॉप का प्रयोग करते है उसकी बैटरी भी उतनी ही गर्म होने
लगती है | इसलिए लैपटॉप का इस्तेमाल करने के लिए हमेशा उचित जगह का प्रयोग करना
चाहिए | साथ ही लैपटॉप के साथ शरीर से सीधा स्पर्श नहीं करना चाहिए | अधिक फायदा
लेने के लिए लैपटॉप के नीचे किसी किताब या कूलिंग पैड का प्रयोग करना चाहिए |
ऊपर दिए गए उपायों को अपनाकर आप अपनी डिवाइस की
बैटरी की लाइफ बढ़ाने में सफल हो सकते है साथ ही बैटरी को खराब होने से भी बचाया जा
सकता है | हालाँकि केवल उपायों से ही आप ऐसा करने में सफल नहीं हो सकते है बल्कि
आपको इसके लिए कुछ बातों के प्रति सावधानी भी रखनी बहुत जरूरी है तभी आपको इन
उपायों का पूर्ण लाभ मिल सकता है|
No comments:
Post a Comment