मनुष्य के जीवन में कितने प्रकार के दोस्त होते है | How many types of friend in human life



मनुष्य के जीवन में कुछ खास रिश्तों में से दोस्ती भी एक महत्वपूर्ण और बेहद खास रिश्ता होता है और ये रिश्ता दो व्यक्तियों के बीच सदियों से चला आ रहा है | जिस व्यक्ति ने कभी किसी से दोस्ती की है वो ही इसके बारे में जान सकता है | दोस्ती के रिश्ते का कोई मोल नहीं होता है | ऐसा कहा जाता है कि केवल अच्छी किस्मत से ही अच्छे दोस्त मिलते है |

dost


लेकिन दोस्त भी कई प्रकार के हो सकते है तो हमें कैसे पता चलेगा कि हमें किस तरह के दोस्त की जरूरत है | आज हम आपको इस लेख के माध्यम से दोस्ती के प्रकारों के बारे में बताने जा रहे है जिनसे आपको बचपन से लेकर अब तक के दोस्तों का पता चल सकता है | आइये जानते है इस विषय से सम्बंधित कुछ खास जानकारी जो आपके सामने इस प्रकार से है :

परम मित्र (Best Friend) :

जो व्यक्ति आपके साथ बिना किसी फायदे नुकसान के आपके साथ मुसीबत के समय खड़ा रहता है उसे परम मित्र कहा जाता है | इसके अलावा इसकी कोई खास परिभाषा नहीं दी जा सकती है | क्योंकि जो व्यक्ति आपके लिए कुछ भी करने को तैयार हो उसके साथ रिश्ते को बयाँ करने के लिए शब्दों की जरूरत नहीं होती केवल उसका एहसास ही काफी होता है |

पुराने दोस्त :

कई बार कुछ व्यक्ति आपके साथ हमेशा नहीं रहते है और समय बीतने के साथ पीछे छूट जाते है | लेकिन कभी कभी आपको वो दोबारा भी मिल जाते है तो आपकी दोस्ती की यादें ताजा हो जाती है | बेशक आपको मिले हुए सालों बीत जाएं लेकिन आपकी दोस्ती पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता है | जीवन में व्यक्ति को इस तरह के पुराने दोस्त भी कभी ना कभी मिल ही जाते है |

नए दोस्त :

ये कुछ ऐसे दोस्त होते है जो आपको कुछ समय पहले ही मिले होते है लेकिन कुछ समय में ही आपके साथ इनका रिश्ता काफी घनिष्ठ होने लगता है और कुछ ही समय में आप दोनों एक दूसरे के बारे में सब कुछ समझ जाते है | शुरुआत में आपको इस तरह के दोस्त थोड़े चालू लग सकते है लेकिन समय बीतने के साथ साथ आपकी दोस्ती गहरी होने लगती है |

dost1


आक्रामक दोस्त :

कई बार ग्रुप में एक व्यक्ति ऐसा हो जाता है जो आपके लिए छोटी छोटी बातों पर सामने वाले की ऐसी तैसी करने को तैयार रहता है | उन्हें केवल एक मौके की तलाश होती है जिस पर वे सामने वाले के साथ झगड़ा करके अपनी आक्रामकता दिखा सकें | इस तरह के दोस्त कभी कभी व्यक्ति के लिए फायदेमंद भी हो सकते है लेकिन इनकी वजह से आपको परेशानी भी बहुत हो सकती है |

डरने वाले दोस्त :

कुछ व्यक्ति छोटी छोटी बातों पर भी डर जाते है और उनसे लड़ाई झगड़े वाली स्थिति बर्दाशत नहीं होती है | वे हमेशा किसी सेफ स्थिति में तो आपके साथ रह सकते है लेकिन वे आपको आक्रामक या नार्मल फ्रेंड वाली फीलिंग्स नहीं दिला सकते है | इसके अलावा उनमे समय का पालन करने और हर जगह टाइम से पहले पहुँचने की अच्छी आदत होती है |

बॉस फ्रेंड :

कुछ दोस्त ग्रुप में सब पर दादागिरी जमाते है जैसा कि नाम से ही जाहिर होता है कि बॉस फ्रेंड | इस तरह के दोस्त अपने सारे काम दूसरों से करवाते है या फिर अपनी मर्जी से करते है उन्हें इसमें किसी की सलाह या दखलंदाजी पसंद नहीं होती है | ऐसे दोस्त आपको हर समय कौन सा काम किस तरह से करना है या नहीं करना है, के बारे में बताते रहते है |

ट्रेन और बस में मिलने वाले फ्रेंड्स :

कुछ लोग आपको रोजाना बस या ट्रेन में सफर करते हुए मिल जाते है और उनके साथ कुछ समय तक साथ सफर करने पर आपकी बातचीत शुरू हो जाती है | इस तरह के दोस्त भी व्यक्ति की जिंदगी में कभी ना कभी बन ही जाते है | इनकी दोस्ती आपके साथ तब तक रहती है जब तक आप सफर करते है जहाँ सफर खत्म समझो आपकी दोस्ती भी खत्म |

स्पेशल इंटरेस्ट वाले दोस्त :

अगर आपको कोई विशेष प्रकार का शौक है तो आपको इस तरह के दोस्त भी मिल सकते है उदाहरण के लिए आपको किसी खेल का शौक है तो उस खेल को खेलने वाले अन्य लोगों से भी आपकी दोस्ती होने लगती है | इस तरह से आपके स्पेशल इंटरेस्ट दोस्त भी बन जाते है|

लंबे सफर के दौरान दोस्त :

कई बार आपको अचानक से लंबी यात्रा करनी पड़ती है जिसमे आपके साथ सफर करने वाला यात्री आपका दोस्त बन सकता है | हालाँकि शुरुआत किसी की तरफ से हो लेकिन यात्रा का अंत होते होते आप अच्छे दोस्त बन जाते है और इस तरह के दोस्त दोबारा मिलें ना मिले लेकिन जब कभी आपकी कोई ऐसी यात्रा करते है तो उन्हें एक बार याद जरुर करते है |

दारु पीने वाले दोस्त :

साथ दारु पीने या पिलाने वाले दोस्त भी बहुत खास होते है और पीने के बाद आप अपने दिल की सभी बातें उस दोस्त से कर सकते है | इस तरह के दोस्त शायद आपको कभी ना मिलें लेकिन जब कभी आपको मिलेंगे तो आपके लिए उन्हें भूल पाना शायद थोड़ा मुश्किल हो सकता है | इस तरह के दोस्तों को दारु दोस्त के नाम से भी जाना जा सकता है |

फायदे के लिए दोस्ती करने वाले दोस्त :

इस बात से शायद कुछ लोग सहमत नही होंगे लेकिन ये बात बिलकुल सही है कि मित्रता केवल स्वार्थ की वजह से ही टिकती है | वैसे दोस्ती में कोई स्वार्थ नहीं होता फिर भी अगर आपको दोस्ती में कुछ नुकसान नहीं होता है तो दोस्ती करने में क्या बुराई है | इसलिए हमेशा कुछ नया सीखने के लिए दोस्ती में स्वार्थ होना भी जरूरी है | इसका एक और उदाहरण भी दिया जा सकता है जैसे आपके सर्कल में कोई पुलिस वाला या वकील होता है तो आप उनका साथ जरुर लेना चाहते है | इसलिए दोस्ती में आपको सब तरह के मित्र मिल सकते है |

सांस्कृतिक मित्र :

मित्रता एक संस्कृति के दो लोगो के बीच भी हो सकती है और दो अलग अलग संस्कृति के लोगों के बीच भी हो सकती है | इस तरह से अलग अलग या समान संस्कृति के कारण होने वाले मित्र सांस्कृतिक मित्र कहलाये जाते है |

इसका उदाहरण इस तरह से दिया जा सकता है जैसे बिहार वाले लोग delhi में रहते है तो उनकी आपस में दोस्ती होनी स्वभाविक होती है | इसके अलावा ये दोनों किसी और जगह भी रहते है तो भी इनमे दोस्ती हो सकती है क्योंकि अलग अलग जगह होने पर एक व्यक्ति का दूसरे के प्रति आकर्षण बढ़ने लगता है जिसके कारण उनमे दोस्ती होने लगती है |

व्यापारी दोस्त :

इस तरह की दोस्ती भी सदियों से चली आ रही है | जो व्यक्ति अपना व्यवसाय करते है उन्हें व्यापार बढ़ाने या मदद लेने के लिए अन्य व्यक्ति की मदद लेनी पड़ती है जो उसी तरह का बिज़नस करता है | इस तरह की मित्रता करने वालों को व्यापार मित्र के नाम से जाना जाता है |

मुसीबत या चुनौती के कारण दोस्ती :

जब आप किसी की परेशानी को बार बार अपने सिर ले लेते है या कोई इसी तरह से आपकी मदद करता है तो आपके बीच इस तरह की दोस्ती होने लगती है |

सोशल मीडिया फ्रेंड :

वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी और इन्टरनेट के बढ़ते प्रयोग के कारण फेसबुक पर चैट करने से लोगो में दोस्ती और प्यार होने लगा है | इसलिए आज के समय में जो दोस्ती सबसे ज्यादा बढ़ने लगी है वो सोशल मीडिया फ्रेंड है |  

ऊपर बताये गए विचारों के अनुसार व्यक्ति को जीवन में कई तरह के दोस्त मिल सकते है और उनमें से कुछ दोस्त इतने खास और करीबी बन जाते है जो आपको हमेशा याद रहते है इसलिए कभी भी किसी दोस्त को ना भूलें क्योंकि कोई भी दोस्त परेशानी के समय कभी भी काम आ सकता है |










No comments:

Post a Comment