जूतों की बदबू को दूर करने के प्राकृतिक उपाय | juton ki smell door krne ke upay



जूतों से आने वाली बदबू के कारण आपको कभी भी शर्मिंदा होना पड़ सकता है साथ ही लोग आपसे दूर ही रहना पसंद करने लगेंगे क्योंकि जो व्यक्ति अपने साथ साथ इस्तेमाल करने वाली चीजों की उचित सफाई नहीं कर सकता लोग हमेशा उससे दूर ही रहते है | इसलिए आपको अपने जूतों से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए कुछ ना कुछ उपाय जरुर करने चाहिए |

juton ki smell


आज हम आपको इस लेख के माध्यम से जूतों की बदबू को दूर करने के प्राकृतिक उपायों के बारे में बताएँगे जिसके द्वारा आप अपने जूतों से आने वाली बदबू को दूर करने में सफल हो सकते है | आइये जानते है इस सम्बन्ध में कुछ खास जानकारी जो आपके सामने इस प्रकार से है :

बदबू आने के कारणों की पहचान करें :

किसी समस्या का हल करने के लिए सबसे पहले समस्या के कारणों की पहचान कर लेनी चाहिए तभी आपको इसे दूर करने के लिए बेहतर उपाय कर सकते है | कई बार जूतें के इन्सोल नम या टूट जाने के कारण इनमे बैक्टीरियल ग्रोथ होने लगती है | इसलिए या तो उन्हें बाहर सुखा दें या फिर नए इन्सोल खरीद कर इस तरह की समस्या को दूर किया जा सकता है |

जूतों को हीटर से या धूप में सुखाएं :

जूते को बदबू दूर करने के लिए इसे धूप में या हीटर का प्रयोग करके सूखाना चाहिए ताकि इनमे होने वाली बदबू को दूर करने में मदद मिल सके | इसके लिए आपको जूते की लेस को निकाल कर इसकी टंग को भी बाहर निकाल कर धूप में रख देना चाहिए |

देवदार की लकड़ी के इन्सोल (cedar wood insoles) खरीदें :

देवदार की लकड़ी से बने हुए इन्सोल में फंगल की समस्या नहीं होती है जिसके कारण इनमे बदबू भी नहीं होती है | इसके साथ साथ देवदार की लकड़ी से बने हुए इन्सोल खुशबूदार और हल्के भी होते है | इन सभी कारणों से जूतों में बदबू होने से रोकने के साथ साथ बैक्टीरिया को पनपने से भी रोका जा सकता है |

जूतों को फ्रिज करके लाभ लें :

जूतों से बदबू दूर करने के लिए इनको प्लास्टिक के बैग में रखकर इन्हें पूरी रात फ्रिज में रखें | अगले इन्हें फ्रिज से निकाल कर धूप में सुखाने से बेहतर परिणाम मिल सकता है | इस उपाय से आपको बहुत फायदा मिल सकता है क्योंकि जूतों को फ्रिज में रखने के बाद इनमे बदबू फैलाने वाले बैक्टीरिया खत्म होने लगते है |

juton ki smell1

हालाँकि कुछ लोग मानते है कि इस उपाय से केवल कुछ देर के लिए जूतों से बदबू दूर हो जाती है लेकिन इसका पता लगाने के लिए आपको इस उपाय का प्रयोग करके देखना चाहिए तभी पता चल जाएगा कि इस उपाय में दम है या नहीं |

फेब्रिक सॉफ़्नर या कंडीशनर शीट का प्रयोग करके लाभ :

जूतों से बदबू दूर करने और उन्हें खुशबूदार बनाने के लिए एक या दो फेब्रिक सॉफ़्नर या कंडीशनर शीट (जिन्हें आप ड्रायर में उपयोग करते हैं) को हाथों में दबाकर बॉल बना लें और इन्हें जूतों पर इस्तेमाल करें | इस उपाय का प्रयोग करने से जूतों से बदबू दूर करने के साथ साथ उन्हें खुशबूदार बनाने में मदद ली जा सकती है |

स्टीम मशीन का प्रयोग करके या ड्रायर या वॉशर के स्टीम फीचर का प्रयोग करके :

जूतों से बदबू को दूर करने के लिए स्टीम का प्रयोग करके भी लाभ लिया जा सकता है | इस उपाय से बैक्टीरिया या फफूंद को दूर किया जा सकता है | जूते नम होने के कारण होने वाली परेशानी को भी इस उपाय से दूर करने में मदद ली जा सकती है |

फलों के छिलकों का प्रयोग करके :

कुछ फलों के छिलकों जैसे मौसमी, संतरा आदि के छिलकों का प्रयोग करने से अच्छी महक मिल जाती है | इसके लिए ताजे साइट्रस छिलकों को रात के समय अपने जूतों में रख दें और सुबह इन छिलकों को बाहर निकालकर जूतें पहन सकते है | इस उपाय से जूतों की गंध को दूर करने के साथ साथ उन्हें खुशबूदार बनाया जा सकता है |

जूतों की बदबू को दूर करने के लिए लैवेंडर आयल का प्रयोग करें :

 जूतों की बदबू को दूर करने के लिए दो दो बूंदे लैवेंडर आयल की डालनी चाहिए | इसमे जीवणुरोधक (antibacterial) और दुर्गन्धनाशक गुण होने के कारण जूतों को खुशबूदार बनाने में मदद ली जा सकती है साथ ही बदबू की समस्या को भी दूर करने में मदद मिलती है |

केमिकल का प्रयोग करके :

एंटी-फंगल फूट पाउडर या एंटी-बैक्टीरियल स्प्रे का प्रयोग करके :

ये पाउडर और स्प्रे आपको जनरल और मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जायेंगे | कई बार व्यक्ति के पैरों में दाद या कोई और संक्रमण होने के कारण जूतों में बदबू होने लगती है | इस तरह की समस्या के दौरान भी एंटी-फंगल पाउडर का प्रयोग करके भी राहत ली जा सकती है |

अगर किसी व्यक्ति के पैरों में दाद होने की समस्या होती है तो इसके फंगस को दूर करने के लिए क्रीम, लोशन या टी ट्री आयल के मिश्रण का प्रयोग पैरों पर किया जा सकता है | इसका प्रयोग करके जूतों से बद्बू को दूर करने के साथ साथ उनमे अच्छी महक भी लायी जा सकती है | दाद की समस्या को दूर करने के लिए पैरों पर टी ट्री आयल के मिश्रण की मालिश करके फायदा लिया जा सकता है |

जूतों के लेस और सोल निकालकर फायदा लें :

सबसे पहले जूतों को मशीन में डालकर 40 से 50 डिग्री फ़ारेनहाइट पर धोएं | इस तरह से दो तीन बार ऐसा करके जूतों को धूप में सुखा दें | इस उपाय से जूतों की बदबू दूर करने में आसानी रहती है |

जूतों में बेकिंग सोडे का प्रयोग करके :

जब फ्रीजर वाले तरीके से आपको उचित लाभ नही मिलता है तो आप बेकिंग सोडे का इस्तेमाल करके लाभ ले सकते है | इसके लिए रात को बेकिंग सोडा जूतों में डालकर रख दें | बेकींग सोडा एंटी-फंगल पाउडर होने के कारण इसे कई तरह से इस्तेमाल करके फायदा लिया जा सकता है |

बेकिंग सोडे के साथ आप जिंक ऑक्साइड पाउडर की मिश्रण करके भी जूतों की दुर्गन्ध को दूर करने में लाभ ले सकते है क्योंकि इनका मिश्रण होने से इनमे दुर्गन्ध-नाशक, एंटी-फंगल गुण आ जाते है | इन दोनों के मिश्रण को रात भर जूतों में डालकर रख दें | जिंक पाउडर में भी जीवणुरोधक (antibacterial) और दुर्गन्धनाशक तत्व मौजूद होते है |

अगले दिन जूतों को इस्तेमाल करके से पहले इस मिश्रण के पाउडर को झाड़ लें ताकि आपके पैरों पर कोई निशान या गंदगी ना जमे |

किसी अच्छे दुर्गन्धनाशक का प्रयोग करके लाभ लें :

अच्छे दुर्गन्धनाशक में उचित मात्रा में एंजाइम होने के कारण इनके इस्तेमाल से हानिकारक और बदबू फैलाने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने में आसानी रहती है और जूतों से बदबू भी दूर होने लगती है  | 

रबिंग एल्कोहल का प्रयोग करके :

कुछ जूतें इस तरह के होते है जिन्हें धोकर साफ नहीं किया जा सकता या उन्हें धोने में परेशानी हो सकती है | इसलिए उन जूतों को रुई के गोले या सूती कपड़े को रबिंग अल्कोहल में डुबाकर साफ किया जा सकता है | इस उपाय से भी जूतों की बदबू को दूर करने में फायदा लिया जा सकता है |

रबिंग एल्कोहल में एंटीसेप्टिक गुण होते है जिनके कारण यह जल्दी सूख जाता है | इसके अलावा किसी और द्रव्य के साथ मिलाकर उसे भी बहुत जल्दी सोखा जा सकता है |

पानी और विनेगर का प्रयोग करके लाभ :

पानी और सफेद विनेगर के मिश्रण का प्रयोग करके भी लाभ लिया जा सकता है | इसके लिए पानी और विनेगर की समान मात्रा का मिश्रण करके जूतों पर छिडकें | इसके बाद जूतों को आधे धूप में सूखने के लिए रख दें | इसके बाद जूतों पर बेकिंग सोडा छिड़क दें | इस उपाय से आप जूतों की बदबू को दूर करने में सफलता पा सकते है |

उचित सलाह :

जूतों के अन्दर बेकिंग सोडा रखें तथा गाँठ बांध लें | इस उपाय का प्रयोग शाम के समय करने पर ही ज्यादा फायदा लिया जा सकता है | इसके साथ साथ जूतें पहनने से पहले उचित रूप से सफाई करके ही जूतों को पहन लेना चाहिए |

ऊपर दिए गए उपायों का इस्तेमाल करके आप जूतों से आने वाले बदबू को दूर करने के साथ साथ उन्हें खुशबूदार बनाने में सफल हो सकते है |





No comments:

Post a Comment