पस वाले घावों को भरने के अचूक उपाय | pas wale ghavon ko bhrne ke achuk upay



जब व्यक्ति के शरीर पर कोई फोड़ा या फुंसी होने लगती है तो जब आप उसे दबाते है तो उसमे से पस निकलने लगता है और आस पास ही फैलकर संक्रमण का कारण बन जाता है जिसके कारण इसका उपचार करने में भी परेशानी होने लगती है |

pas wale ghav


हमारे शरीर पर चोट लगने या कोई फोड़ा- फुंसी होने के कारण बैक्टेरिअल इंफेक्शन होने लगता है जिसकी वजह से उनमे पस या मवाद बनने लगती है | अगर पस को दबाकर बाहर निकाला जाए तो इससे घाव के आस पास की त्वचा भी संक्रमित होने की संभावना होने लगती है जिसके कारण कई बार इसका उचार करने के लिए सर्जरी का सहारा लेना पड़ता है |

कई मामलों में पास केवल उपरी त्वचा पर ही जमा होता है जिसे गर्म पानी या एंटीबायोटिक्स का प्रयोग करके ठीक किया जा सकता है लेकिन कुछ लोग जो इसे दबाकर बाहर निकाल देते है उन मामलों में इसे ठीक करना थोड़ा मुश्किल होने लगता है | क्योंकि इससे आस पास की त्वचा भी संक्रमित होने के कारण इसके उपचार में कुछ परेशानियाँ आने लगती है |

आज हम आपको पस वाले घावों को भरने के कुछ खास उपायों के बारे में बताने जा रहे है जिनसे आप मदद लेकर पस की समस्या को दूर करने में सफल हो सकते है | आइये जानते है इस विषय से जुड़ी कुछ खास बाते जो आपके सामने इस प्रकार से है :

पस का उपचार करने का तरीका :

कई बार फोड़ा अपने आप ही ठीक हो जाता है तो पस को रुई से साफ किया जा सकता है साथ ही इसे दबा कर भी बाहर निकाला जा सकता है | इसके बाद घाव को किसी संक्रमण से बचाने और आस पास की त्वचा को साफ करने के लिए साफ पानी से धोकर एंटीबायोटिक ऑइंटमेंट का प्रयोग करना चाहिए |

लेकिन कई बार फोड़ा सख्त होता है जिसे दबाकर पस बाहर निकालना हानिकारक हो सकता है इसलिए ऐसी स्थिति में संक्रमण से बचने के लिए वार्म कम्प्रेशन से फोड़े को सेंक दें | इससे फोड़ा नर्म होने लगता है तथा उसमे से पस भी बहने लगती है | इसमें से बहने वाले पस को एंटीबैक्टेरिअल साबुन से साफ करके इसके ऊपर एंटीबायोटिक क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए |

कभी भी घाव की सफाई करने के लिए एल्कोहल का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे दर्द और जलन होने लगती है | इसके स्थान पर आप किसी माइल्ड डिसिन्फेक्टन्ट (disinfectant) या कम जलनेवाले कीटाणुनाशक (bactericidal) को पानी में मिलाकर घाव को साफ करने के लिए प्रयोग में ला सकते है और लाभ ले सकते है |

इसके अलावा हल्दी का इस्तेमाल करके भी बहुत फायदा लिया जा सकता है | हालाँकि हल्दी से संक्रमण को पूरी तरह से ठीक करने में मदद नहीं ली जा सकती है | हल्दी में भरपूर मात्रा में कीटाणुनाशक और एंटीबैक्टेरिअल गुण पाए जाते है लेकिन कई बार हल्दी कीटाणुवाली या गंदगी भरी होने पर संक्रमण का कारण बन सकती है |

अगर आप अपनी तरफ से सभी प्रयास कर चुके है और फिर भी फोड़े से पस नहीं निकल रहा है तो ऐसी स्थिति में आपको डॉक्टर की मदद लेनी चाहिए | इसके अलावा बुखार या थकान होने के साथ साथ पस के साथ त्वचा पर लाली दिखने लगे तो डॉक्टर की मदद लेकर उचित उपचार शुरू कर देना चाहिए |

कई बार कोई चोट लगने या त्वचा कटने फटने पर घाव हो जाता है अगर इसका सही उपचार नहीं किया जाए तो इसमें पस बनने लगता है | इसलिए कभी भी ऐसी किसी घटना को अनदेखा नहीं करना चाहिए और समय रहते ही एंटीबायोटिक्स का प्रयोग करते हुए उचित उपचार कर लेना चाहिए ताकि बाद में आपको ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े |

किसी घाव या फोड़े में पस पड़ने पर आप ऊपर दिए गए कुछ उपायों का प्रयोग करके इससे छुटकारा पाने में सफल हो सकते है | साथ ही आपको कुछ बाते ध्यान रखते हुए इन उपायों का प्रयोग करके लाभ लेना चाहिए तभी आप पूरी तरह से सफल हो सकते है | अगर इन उपायों से आपको ज्यादा लाभ ना मिले तो देर ना करते हुए आपको तुरंत डॉक्टर की मदद लेकर उपचार शुरू कर देना चाहिए |




No comments:

Post a Comment