Earwax से जुड़ी कुछ खास बाते | Earwax se judi kuch khass batein



अगर आप नियमित रूप से शरीर के सभी अंगो की उचित रूप से सफाई नहीं करती है तो उनमे गंदगी जमने लगती है और संक्रमण होने लगते है जिससे कोई भी व्यक्ति बीमार हो सकता है | इसी तरह से अगर कान की सफाई भी नियमित रूप से की जाती है तो उसमे earwax होना सामान्य बात है जिसके कारण अक्सर कान में खुजली भी हो सकती है |

earwax
किसी भी व्यक्ति के कान में मैल जमने की बात बिलकुल सामान्य मानी जाती है | अगर आप के कान में भी इस तरह की कोई समस्या होने लगती है तो इसे लेकर आपके मन में कई तरह के सवाल उठने लगते है जो कई बार आपको बहुत परेशानी देने लगते है |


कोई भी व्यक्ति ऐसी स्थिति में सबसे पहले यही सोचता है कि earwax कब और कैसे करनी चाहिए | क्या यह किसी गंभीर बीमारी के लक्षण होते है | अगर कुछ ऐसा होता है तो क्या हमें डॉक्टर की मदद की जरूरत है | इनमे से कोई भी सवाल हर समय आपके मन में रहता है जिसके कारण आप ना चाहते हुए भी चिंतित रहते है |

earwax1

अगर आप ऐसी समस्या से परेशान है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम इस लेख के माध्यम से earwax से जुड़े कुछ खास सवालों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें जानकार आप स्वयं ही इस विषय में बहुत कुछ जान जायेंगे | आइये जानते है इस विषय से जुड़ी कुछ खास बाते जो आपके सामने इस प्रकार से है :

कानो की सफाई कब करें :

जब आपके मन में ये सवाल आता है तो जब तक आपको इसका उचित जवाब नहीं मिलता है आप हमेशा चिंतित रहते है | विशेषज्ञों के अनुसार जब कान में अधिक वैक्स बनने लगे तब आपको उचित रूप से कान की सफाई कर लेनी चाहिए | अगर आप कानो की सफाई रोज करते है या सप्ताह में दो या तीन बार करते है तो इससे आपके कानो की नालियों में रूखापन होने लगता है साथ ही खुजली की समस्या भी होने लगती है |

इयरवैक्स की सफाई का बेस्ट तरीका :

जब आप कान की सफाई करना चाहते है तो इसके लिए आप सबसे अच्छे तरीके को इस्तेमाल में लाना चाहते है | इसलिए जब कभी आप कान की सफाई करें तो कान के बाहरी हिस्से को गीले कपड़े से पोंछ लें | इसके बाद बेबी ऑयल, मिनरल ऑयल या बाज़ार में मिलने वाले इयर ड्रॉप की मदद से कान को अच्छी तरह साफ करने में मदद ली जा सकती है |

वैक्स बनने से क्या समस्या हो सकती है :

वैक्स बनने के बाद कान में खुजली होने की समस्या होने लगती है साथ ही दर्द होना , सुनने में परेशानी महसूस होना तथा कान में भिनभिनाहट सुनाई देना आदि समस्या हो सकती है | जब आपको इस तरह की कोई भी समस्या होने लगे तो आपको इएनटी स्पेशलिस्ट से मदद लेकर उचित उपचार करना चाहिए |

earwax बनना सामान्य बात है :

अक्सर लोग सोचते है कि कान में मैल जमने से उन्हें कोई गंभीर समस्या हो सकती है | लेकिन ऐसा सही नहीं है क्योंकि ऐसा सभी व्यक्तियों के साथ होता है और इसे बिलकुल सामान्य समझा जाता है | अगर आपके कान में थोड़ा मैल जमता है तो आप इसे साधारण तरीके से कान की सफाई करके बाहर निकाल सकते है | earwax का इस्तेमाल करके लुब्रिकेशन और एंटीबैक्टेरियल गुण भी प्राप्त किये जा सकते है |

earwax करने के गलत तरीका :

अक्सर लोग कान में कोई लकड़ी, पेंसिल, कागज या माचिस की तीली डालकर कान को साफ करते है | यह तरीका बिलकुल साधारण है जिसे अक्सर लोग प्रयोग में लाते है लेकिन इस तरह से कान को साफ करने से कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इस तरीके से कान के परदे में छेद होने की संभावना बनने लगती है | इसके अलावा रुई या कॉटन स्वैब से कान की सफाई करते समय यह कान में ज्यादा अन्दर चला जाता है जिसके कारण ब्लॉकेज हो सकता है | कान की सफाई करते समय रुई के फोवे का सही तरह से इस्तेमाल नहीं किया जाए तो सुनने की शक्ति कमजोर हो सकती है | इसलिए कभी भी इन तरीकों से कान की सफाई नहीं करनी चाहिए |

earwax को घातक बीमारी के लक्षण है :

earwax कान को साफ करने से स्वस्थ रखने तक का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है | इसलिए इसे किसी घातक बीमारी के लक्षण नहीं कहा जा सकता है | हालाँकि कई बार आपको कान में ब्लॉकेज या रुकावट महसूस होने लगती है जो किसी तेल या ड्राप के सही इस्तेमाल ना करने के कारण हो सकती है, ऐसी स्थिति होने पर विशेषज्ञ की सलाह लेकर ही उपाय करना चाहिए |

कान में ज्यादा मैल जमने से कैसे रोकें :

आप कान में मैल को जमने से नहीं रोक सकते है क्योंकि रोजाना कान की सफाई करने से कान में मैल जल्दी जल्दी जमने लगता है और इससे कान की नलिकाओं में खुजली होने की समस्या भी होने लगती है | इसलिए कान में ज्यादा वैक्स जमने की समस्या से बचने के लिए एक निश्चित समय के बाद ही कान की सफाई करनी चाहिए क्योंकि रोज रोज ऐसा करना भी सही नहीं माना जाता है |

गलत तरीके से कान की सफाई करने के परिणाम :

अगर आप कान की सफाई करते समय गलत तरीके का इस्तेमाल करते है तो इससे आपको हमेशा ही नुकसान होता है | क्योंकि वैक्स करते समय गलत तरीका अपनाने से कान की नालियों को परेशानी होने लगती है | इससे कान में दर्द होना, सूजन या सुनने में परेशानी होना या फिर कान के परदे में छेद होने की संभावना बन सकती है | इन सभी समस्याओं के कारण व्यक्ति बहरेपन का शिकार हो सकता है |

इयरकैंडल से कानों की सफाई करने पर परिणाम :

कुछ लोग कान की सफाई करने के लिए इयरकैंडल का प्रयोग करते है लेकिन इस त्रिकोण को भी उचित नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इस तरह से कान की सफाई करने से कम सुनाई देने लगता है | इसलिए कभी भी इयरकैंडल का प्रयोग करके कानो की सफाई नहीं करनी चाहिए |

इयरवैक्स को पूरी तरह से साफ करना चाहिए या नहीं :

ऐसा जरूरी नहीं है कि आप कान की सफाई करते समय एक ही बार में सारा मैल निकालें | जब कान में ज्यादा मैल जमे तब कान की सफाई के लिए ज्यादा प्रयास करने की जरूरत होती है | कान में जमे ज्यादा मैल को निकालने के लिए बाज़ार में मिलनेवाले इयरवैक्स पिघलाने वाले ड्रॉप्स का प्रयोग करके लाभ लिया जा सकता है |

ऊपर दिए गए तरीको को अपनाकर आप कान से संबंधित कई परेशानियों को दूर करने के साथ साथ अपने मन में उठने वाले कई सवालों के जवाब पा सकते है | इसलिए कान की सफाई करते समय ऊपर दी गयी बातों को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए ताकि आगे चलकर आपको कोई परेशानी ना हो |








No comments:

Post a Comment