जानिये एक्सपायर होने वाली चीजों के बारे में | jaaniye expire hone wali chijon ke baare me



किसी भी सामान को खरीदने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट हमेशा चेक कर लेनी चाहिए क्योंकि कभी कभी हम उन चीजों को बिना एक्सपायरी डेट देखकर ही खरीद लेते है और बाद में उनके परिणाम भुगतते है | इसलिए हमेशा चीजें खरीदते समय एक्सपायरी डेट देखकर खरीदने की अच्छी आदत डाल लेनी चाहिए |

expire


आज हम आपको इस लेख द्वारा एक्सपायर होने वाले सामान के बार में जानकारी देने जा रहे है | इसको पढ़ने के बाद आपको हमेशा उन चीजों की एक्सपायरी चेक करने के बाद ही खरीदें | आइये जानते है इस विषय से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में जो आपके सामने इस प्रकार है |

मसालें और आलू :

आलू का इस्तेमाल भारत देश के घर घर में रोजाना किया जाता है | अब तो यह हमारी जिदगी का अहम हिस्सा सा बन गया है | अगर आप आलू का प्रयोग करते है तो आपको जान लेना चाहिए कि ज्यादा समय तक आलुओं को स्टोर करने के बाद इस्तेमाल करने से कई तरह की परेशानी हो सकती है | एक निश्चित समय के बाद आलू भी एक्सपायर होने लगते है और इनके प्राकृतिक गुण खत्म हो जाते है |

इसके अलावा मसालों का इस्तेमाल भी एक्सपायरी को ध्यान में रखकर ही करना चाहिए | अधिकतर विक्रेता मसालों को बंद डिब्बों से निकालकर खुले बर्तनों में रखकर उन्हें बेचते है | इस तरह से आपको उनके एक्सपायर होने की तारीख का पता नहीं चलता है | लेकिन आप जब भी मसाला खरीदने जाएँ तो बंद डिब्बे वाला मसाला लें और एक्सपायरी भी जांच लें |

चीज, अंडे और कॉर्नफ्लेक्स :

चीज भी बहुत जल्दी से एक्सपायर होने वाला सामान है इसलिए थोक विक्रेता से चीज खरीदते समय चीज के क्यूब खरीद लें |

इसके अलावा लूज अवस्था में खरीदे जाने वाले अंडे भी केवल तीन सप्ताह के अन्दर एक्सपायर हो जाते है | अगर आप जानना चाहते है कि अंडा एक्सपायर है या नहीं तो इसके लिए आप एक उपाय आजमा सकते है | एक अंडा लेकर उसे पानी में डाल दे अगर अंडा पानी में डूब जाये तो यह उपयोग किया जा सकता है लेकिन अगर अंडा पानी में तैरने लगे तो समझ जाना चाहिए कि अंडा एक्सपायर हो चूका है |

शराब की एक्सपायरी :

वैसे तो कहा जाता है कि शराब जितनी पुरानी हो जाए वो उतनी ही बढ़िया लगने लगती है लेकिन शराब की बोतल की भी एक्सपायरी डेट होती है | शराब की खुली हुई बोतल लगभग साल भर तक इस्तेमाल की जा सकती है इसके बाद इसको इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है | इसलिए शराब को लम्बे समय तक इस्तेमाल करने के लिए शराब की खुली हुई बोतल को किसी ठन्डे स्थान पर रख देना चाहिए |

कंडोम की एक्सपायरी :

कंडोम का इस्तेमाल भी बहुत बड़े स्तर पर किया जाता है | हालाँकि इससे मनुष्य का जीवन खतरनाक बीमारी से सुरक्षित रहता है | कंडोम भी एक तारीख के बाद एक्सपायर हो जाता है और एक्सपायर होने के बाद इस्तेमाल किये गए कंडोम के फटने की समस्या हो सकती है या फिर इसका लुब्रिकेंट खराब होने लगता है |

बैंडेज और सैनेटरी नैपकिन :

सैनेटरी नैपकिन भी एक निश्चित तिथि के बाद एक्सपायर होने लगते है | इसलिए इन्हें खरीदने से पहले इनकी एक्सपायरी डेट भी चेक कर लेनी चाहिए | हालाँकि पुरानी बैंडेज का इस्तेमाल भी किया जा सकता है लेकिन इनकी भी एक्सपायरी डेट होती है | इसलिए अगली बार बैंडेज खरीदते समय इनकी एक्सपायरी डेट को चेक कर लेना चाहिए |

ऊपर दिए गए सामान खरीदने से पहले इनकी जांच जरुर कर लेनी चाहिए नहीं तो आपको कई तरह की स्वास्थ्य सम्बन्धी हानियाँ हो सकती है |








No comments:

Post a Comment