पहले के समय में जो लोग बूढ़े हो जाते थे केवल उन्ही के सिर के बाल
सफेद दिखाई देते थे लेकिन आज के समय में छोटे छोटे बच्चे भी इस समस्या से ग्रस्त
है | पांच छह साल के बच्चे के सिर के बाल सफेद होने लगे है | क्या वजह हो सकती है
उम्र से पहले सफेद बाल होने की |
सिर के बाल सफेद होने के कई तरह के कारण हो सकते है जैसे बालों की
अच्छी तरह से देखभाल नहीं करना या फिर धूल मिटटी के कण सिर की त्वचा में जमने के
कारण भी ऐसा हो सकता है | जब सिर पर सफेद बालों की संख्या ज्यादा बढ़ने लग जाये तब
डाई और कलर का इस्तेमाल भी फायदेमंद नहीं रहता है क्योंकि इनका असर कुछ ही दिनों
तक रहता है | इनके अलावा कुछ ऐसे घरेलू उपाय है जिन्हें प्रयोग में लाकर आप सिर के
सफेद बालों को आसानी से काला कर सकते है |
आज हम आपको ऐसी ही कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताएँगे जिनसे आपको
अधिक से अधिक लाभ मिलेगा | ऐसे ही कुछ उपाय आपके सामने इस प्रकार से है :
नारियल तेल में तुरई को डाल कर इसे काला होने तक गर्म करें | काली
होने के बाद तुरई को निचोड़ कर बाहर निकाल लें और नारियल तेल को छान कर एक बोतल में
डाल लें | रोजाना इस तेल को बालों में लगाने से सफेद बाल काले होने लगेंगे |
तिल के तेल का इस्तेमाल करके भी फायदा लिया जा सकता है | नियमित रूप
से इसे खाने में लेने से कुछ ही समय बाद सफेद बालों की समस्या दूर हो जाएगी | तिल
के तेल का इस्तेमाल करने से आपके बाल घने लम्बे और काले होने लगेंगे | महिलाओं को
इस तेल से बहुत ज्यादा फायदा होता है |
शिकाकाई पाउडर या माइल्ड शैम्पू का प्रयोग करके
सिर धोने से विशेष लाभ लिया जा सकता है |
एक कप पानी में चाय पत्ती डालकर उबाल लें और
इसमें एक चम्मच नमक भी मिला लें | चाय पत्ती पानी से सिर धोने से बाल कुछ ही समय
में काले होने लगेंगे | सर धोने से पहले चाय पत्ती को एक घंटे तक सिर में लगाकर
अधिक से अधिक फायदा लिया जा सकता है |
आंवले को नारियल तेल में डाल लें और कुछ समय तक
उबालते रहें | अच्छी तरह से उबलने के बाद इस मिश्रण आंच से उतार कर ठंडा होने दें
| इस मिश्रण का लेप रात को बालों में लगा लें और सुबह उठकर सिर धो लें | इस उपाय
को नियमित रूप से प्रयोग में लाने से अधिक से अधिक लाभ लिया जा सकता है |
अदरक और शहद का इस्तेमाल करके भी सफेद बालों की
समस्या को खत्म किया जा सकता है | इसके लिए अदरक और शहद का मिश्रण करके पेस्ट
तैयार कर लें | रोजाना इस पेस्ट को बालों में लगाने से कुछ ही दिनों में फायदा
होने लगेगा |
सफेद बाल होने की समस्या के दौरान राहत लेने के
लिए सरसों का तेल बहुत गुणकारी रहता है | इसलिए हमें सरसों के तेल का इस्तेमाल
करना चाहिए |
नारियल तेल में नीम की पत्तियां डाल कर इन्हें
काली हो जाने तक उबालते रहें | उबले हुए तेल को सफेद बालों की जड़ में लगा लें |
रोजाना इस उपाय को आजमाने से कुछ ही समय में सफेद बाल काले होने लगेंगे |
नियमित रूप से आंवले के जूस का सेवन करके की
सफेद बाल होने की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है |
आंवले के रस के साथ बादाम तेल व नींबू का
मिश्रण करके बालों में लगाने से बालों की चमकदार बनाया जा सकता है तथा बालों को
सफेद होने से भी रोका जा सकता है |
एलोवेरा का इस्तेमाल नियमित रूप से करने से
बालों के झड़ने की समस्या को दूर करने सी साथ सफेद बालों की समस्या से भी राहत
मिलती है |
बच्चो में बाल सफेद होने की समस्या होने पर
काली मिर्च और दही का इस्तेमाल करके समस्या को दूर किया जा सकता है | दही और काली
मिर्च के मिश्रण की रोजाना सिर पर लगाने से कुछ ही समय में बाल काले होने लगेंगे |
बालों को काला और मजबूत करने के लिए गाय के घी
को बालों की जड़ों में लगाकर लाभ लिया जा सकता है |
बालों को आकर्षक लुक देने के लिए मेहंदी और
नारियल तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है | इनके मिश्रण का प्रयोग करके बालों का
रंग डार्क-ब्राउन करके उन्हें आकर्षक लुक दिया जा सकता है |
सिर धोने से पहले पानी में नींबू का रस निचोड़
लें | इससे सिर धोने से बालों को सफेद होने से रोका जा सकता है तथा बालों को काला
बनाने में भी मदद मिलती है |
आंवले और आम की गुठली को बारीक पीस कर पेस्ट
बना लें | नियमित रूप से इस पेस्ट को बालों में लगाने से बालों को सफेद होने से
रोका जा सकता है |
रोज मेरी का तेल तथा नीम के तेल को मिलाकर
बालों में लगाने से सफेद बाल होने की समस्या से बचा जा सकता है |
प्याज का इस्तेमाल करके भी सफेद बालों की
समस्या को दूर किया जा सकता है | इसके लिए प्याज के रस को बालों की जड़ में लगायें
| कुछ समय तक इस उपाय को करने से जल्दी ही बाल घने और काले होने लगेंगे |
आंवला पाउडर और नींबू रस का मिश्रण करके पेस्ट
बना लें | इस पेस्ट को नियमित रूप से कुछ दिनों तक सिर में लगाने से सफेद बालों की
समस्या के दौरान राहत ली जा सकती है |
ऊपर दिए गए कुछ उपायों से आप सफेद बालों की
समस्या को आसानी से दूर कर सकते है साथ ही बालों को काला करने में भी मदद मिलती है
| इसके अलावा कुछ उपायों को रोजाना करने से बालों को चमकदार और आकर्षक लुक भी दिया
जा सकता है | इसके लिए आपको कही बाहर जाकर पैसे खर्चने की जरूरत भी नहीं रहती है |
इसलिए आप अधिक लाभ लेने के लिए ऊपर दिए गए उपायों में से किसी को भी इस्तेमाल करके
फायदा ले सकते है |
No comments:
Post a Comment