पुराने समय में सभी लोग धरती पर बैठकर खाना खाते थे यह परम्परा सदियों
से चली आ रही है लेकिन वर्तमान समय में लोग इससे कोसो दूर जा चुके है | आज के
जमाने में लोग जमीन पर बैठकर खाना खाने में शर्मिंदगी महसूस करने लगे है | हालाँकि
आज के जमाने में व्यक्ति को आराम देने और सभ्य रहने के लिए आधुनिक चीजों का
निर्माण किया गया है | अब लोग जमीन की बजाय कुर्सी या टेबल पर बैठकर खाना खाते है
|
प्राचीन समय में ऐसी सुविधा नहीं थी लेकिन इन सुविधाओं के अलावा भी
कुछ ऐसी बातें थी जिनके कारण लोग जमीन पर बैठकर खाना खाते थे | जमीन पर बैठकर खाना
खाने से कई प्रकार के स्वास्थ्यवर्धक लाभ होते है | पाचन क्रिया को मजबूती प्रदान
करने के साथ साथ वजन को भी नियंत्रित करने में मदद ली जा सकती है | दिल सम्बन्धी
कई प्रकार की बिमारियों से बचाव किया जा सकता है |
आज हम आपको जमीन पर बैठ कर खाना खाने के विषय से जुड़ी कुछ खास बातों
के बारे में बताएँगे जिनसे आपको कई प्रकार के स्वास्थ्यवर्धक फायदे हो सकते है |
आइये जानते है जमीन पर बैठकर खाना खाने के कुछ खास उपाय जो आपके सामने इस प्रकार
है :
पाचन क्रिया पर नियंत्रण :
जब हम जमीन पर बैठकर खाना खाते है तो हमारी मुद्रा उस समय सुखासन जैसी
हो जाती है | यह मुद्रा योगासनों की मुद्रा होती है जिससे खाना पचाने में मदद
मिलती है | जमीन पर बैठकर खाना खाने के लिए आगे झुकने और पीछे जाने से एक प्रकार
की एक्सरसाइज होने लगती है | ऐसा बार बार होने के कारण मांसपेशियों में खिंचाव
होने से उन्हें मजबूती मिलती है | इस स्थिति में बैठने कर खाना खाने से खाना पचाने
में काफी मदद मिलती है | इसके अलावा पेट सम्बन्धी कई प्रकार की समस्याओं को भी
आसानी से दूर किया जा सकता है |
वजन को नियंत्रित करने में फायदेमंद :
जमीन पर बैठकर खाना खाने से शरीर का वजन कण्ट्रोल करने में आसानी रहती
है | जमीन पर बैठने के दौरान सुखासन की मुद्रा बनने से दिमाग को शांति प्रदान की
जा सकती है | इस तरह से पेट और दिमाग के बीच संतुलन स्थापित करने में आसानी रहती
है | ज्यादा खाना खाने पर अपच की समस्या से आसानी से बचा जा सकता है | इसी कारण
शरीर के वजन को नियंत्रण में करने में आसानी रहती है |
संबंधो में मधुरता लाने के लिए लाभकारी :
जमीन पर बैठकर जब पूरा परिवार एक साथ खाना खाता है तो रिश्ते मधुर
बनने लगते है | इस तरह से आपस में प्यार बढ़ने लगता है |
शरीर को लचीला बनाने के लिए फायदेमंद :
जमीन पर बैठते समय पद्मासन की मुद्रा बनाकर खाना खाने से शरीर की
मांसपेशियों में खिंचाव होने लगता है | इसी वजह से शरीर में लोच बनने लगती है और
शरीर पहले से ज्यादा लचीला होने लगता है |
गठिया रोग से बचाव करने के लिए :
जमीन पर बैठकर खाना खाते समय योग आसनों की मुद्रा बन जाती है जिसके
कारण शरीर को कई प्रकार के स्वास्थ्यवर्धक लाभ होने लगते है | इससे पाचन तंत्र को
मजबूती प्रदान करने के साथ साथ जोड़ो को लचीला और शक्तिशाली बनाया जा सकता है | इससे
जोड़ो के दर्द को दूर करने के साथ साथ चलने फिरने व उठने बैठने की समस्या को भी दूर
करने में मदद ली जा सकती है | जमीन पर बैठकर खाना खाने से गठिया रोग, हड्डियों के रोग, जैसे ओस्टियोपोरोसिस और आर्थराइटिस की
समस्या को भी दूर किया जा सकता है |
मन को शांति प्रदान करने के लिए :
जमीन पर बैठकर खाना खाने से मनुष्य तनावरहित
होने के साथ साथ मन हमेशा शांत अवस्था में रहता है |
दिल सम्बन्धी रोगों के लिए फायदेमंद :
जमीन .पर बैठकर खाना खाने से शरीर के प्रत्येक
अंग को फायदा मिलता है जिसके कारण शरीर में रक्त संचार उचित रूप से होने लगता है |
इसके कारण शरीर के सभी अंगो में रक्त संचार सही और उचित मात्रा में होने लगता है |
इसकी तुलना में कुर्सी या मेज पर बैठकर खाना खाने से इतना फायदा नहीं होता है
क्योंकि इससे रक्त संचार इतना नियंत्रित और संतुलित नहीं रहता है |
जमीन पर बैठकर इतने सारे फायदे होते है कि हम
कई तरह की बिमारियों को आसानी से दूर कर सकते है तथा शरीर को स्वस्थ बनाया जा सकता
है | इसलिये आज से जमीन पर बैठकर खाना शुरू कर दे और अधिक से अधिक लाभ उठायें |
No comments:
Post a Comment