छोटी से फिटकरी और कमाल के फायदे | choti si fitkari aur kmaal ke fayde



फिटकरी बहुत छोटी सी होने के साथ साथ हमें बहुत बड़े बड़े फायदे पहुंचाती है | आज के समय में इस प्रयोग घर घर में किया जाता है | वैसे तो फिटकरी दो प्रकार की होती है लाल और सफेद | सफेद फिटकरी का इस्तेमाल घरों में किया जाता है | फिटकरी में पाए जाने वाले एंटी-बैक्टीरियल गुण हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होते है |

fitkari


आम तौर पर लोग इसका इस्तेमाल शेव करने के बाद चेहरे पर लगाने या किसी कटे हुए घाव को ठीक करने के लिए किया जाता है | पानी को शुद्ध करने के लिए भी फिटकरी का प्रयोग किया जा सकता है | इन फायदों के साथ साथ फिटकरी का प्रयोग करने से व्यक्ति को अन्य कई तरह के लाभ भी मिल सकते है |

आज हम आपको फिटकरी से होने वाले स्वास्थ्यवर्धक लाभों के बारे में बताएँगे जिन्हें जानकर आप भी इसका फायदा ले सकते है | आइये जानते है इस सम्बन्ध में जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में जो आपके सामने इस प्रकार है :

अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाने में फायदेमंद :

फिटकरी का प्रयोग करके अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते है | चुटकी भर फिटकरी का चूर्ण लेकर उसे गुलाब जल में मिश्रित कर लें | इसके बाद जहाँ से आप बालों को साफ करना चाहते है धीरे धीरे उस स्थान पर मसाज कर लें | इस उपाय का प्रयोग करके आप अनचाहे बालों की समस्या को दूर कर सकते है |

बालों सम्बन्धी समस्या को दूर करने में मदद :

कई बार सिर के बालों में जुएं तथा गंदगी जमने के कारण समस्या होने लगती है इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए फिटकरी का प्रयोग करके लाभ लिया जा सकता है | फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होने के कारण इससे सिर धोने से बालों में जमी गंदगी और जुओं को आसानी से दूर किया जा सकता है | इसके साथ साथ बालों को चमकदार बनाने के साथ साथ उन्हें मजबूती भी प्रदान की जा सकती है |

शेविंग करते समय कटने पर प्रयोग करें :

शेविंग करते समय ब्लेड लगने से चेहरे पर कट लग जाता है और खून बहने लगता है | बहते हुए खून को रोकने के लिए तथा घाव भरने के लिए फिटकरी के पानी का प्रयोग करके चेहरे को धो लेना चाहिए | इससे खून बंद होने के साथ साथ घाव भी कुछ ही दिनों में भर सकता है |

दमा और खांसी से निजात दिलाने के लिए :

किसी भी मौसम में खांसी और दमे की समस्या हों पर फिटकरी का प्रयोग करके लाभ लिया जा सकता है | इसके लिए फिटकरी के चूर्ण को शहद के साथ मिश्रित करके सेवन करना चाहिए | इस उपाय से सर्दी खांसी और दमे की समस्या को कुछ ही समय में दूर करने में मदद मिलती है |

चेहरे की झुर्रियों को दूर करने के लिए फायदेमंद :

फिटकरी में मौजूद गुणों से चेहरे की झुर्रियों को दूर करने में मदद ली जा सकती है | फिटकरी का एक बड़ा टुकड़ा लेकर उसे पानी में डुबोकर चेहरे पर रगड़ना चाहिए | इसके कुछ देर बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें | इसके साथ साथ अप फिटकरी के पानी से भी चेहरे को धोकर झुर्रियों की समस्या से छुटकारा पा सकते है |

पसीने की बदबू दूर करने के लिए :

फिटकरी का प्रयोग करके पसीने की बदबू को दूर किया जा सकता है | फिटकरी को बारीक पीसकर चूर्ण तैयार कर लें | नहाने से पहले पानी में फिटकरी के चूर्ण को अच्छी तरह मिला लें | फिटकरी के चूर्ण के पानी से नहाने के बाद शरीर से दुर्गन्ध आने की समस्या दूर होने लगती है |

यूरिन इन्फेक्शन के दौरान लाभ लेने के लिए :

यूरिन इन्फेक्शन होने की स्थिति में फिटकरी का प्रयोग करके लाभ लिया जा सकता है | इस स्थिति में नियमित रूप से गुप्तांगों की सफाई करने के लिए फिटकरी के पानी का प्रयोग करना चाहिए | इससे यूरिन इन्फेक्शन को ठीक करने के साथ साथ उससे होने वाली परेशानियों की संभावना को खत्म किया जा सकता है | आप अधिक लाभ लेने के लिए घुलनशील अशुद्धि को दूर करने के लिए भी फिटकरी का इस्तेमाल भी कर सकते है |

दांतों की समस्या को दूर करने के लिए :

दांतों की समस्या तथा मुंह से बदबू आने की समस्या को दूर करने के लिए भी फिटकरी का प्रयोग करके फायद लिया जा सकता है | फिटकरी में अत्यधिक मात्रा में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते है जिसके कारण इसे एक नेचुरल माउथवॉश के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है | दांत में दर्द होने की समस्या होने पर फिटकरी के पानी से कुल्ला करने पर आपको दर्द से राहत मिल सकती है |

हालाँकि हम फिटकरी का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते है और इसे इधर उधर पड़ा रहने देते है लेकिन इससे हमें कई तरह के लाभ मिलते है | इसलिए जब कभी आपको कोई समस्या हो तो ऊपर दी गयी बातों को जरुर ध्यान में रखें और समय पड़ने पर फिटकरी का इस्तेमाल करके अधिक से अधिक लाभ ले सकें |





No comments:

Post a Comment