ईमेल और ईमेल आईडी क्या हैं | What is Email and E mail Id on Internet in Hindi


आज का आधुनिक युग इन्टरनेट (Internet) का युग है इस दुनिया में इसका अविष्कार वर्ष 1969 में हुआ था| भारत में इन्टरनेट का प्रचलन 1995 में हुआ था और मात्र 10-15 वर्षो में इन्टरनेट का उपयोग करने वालों की संख्या लगभग 121 मिलियन पर पहुँच गई|  और जैसे ही हम इन्टरनेट के बारे में बात करते है तो सबसे पहले हर व्यक्ति ईमेल (E-mail) के बारे में सोचता है| जब इस दुनिया में इन्टरनेट का अविष्कार नहीं हुआ था तब हम अपने संदेश (Message) भेजने के लिए चिठ्ठी (Letter) या टेलीग्राम (Telegram) का  उपयोग करते थे| आज भी बहुत सारे लोग हैं जो संदेश (Message) भेजने के लिए मोबाइल का उपयोग करते हैं उनके लिए इन्टरनेट और ईमेल आज भी नया हैं|  

Email and E mail Id on Internet


ईमेल क्या होती है? What is email?

ईमेल (E-mail) शब्द से हमारा अभिप्राय हैं इलेक्ट्रॉनिक मेल (संदेश) यानि इन्टरनेट के माध्यम से अपना संदेश भेजना या प्राप्त करना| ईमेल इन्टरनेट पर दी जाने वाली सुविधाओं में से एक है उपभोगता जिसका उपयोग करके बैगर पैसा खर्च किये पुरी दुनिया में बहुत ही कम समय में अपने संदेश का आदान प्रदान कर सकता है|  


What is Email and E mail Id on Internet in Hindi



  
ईमेल आईडी क्या होती है? What is email Id?


    इन्टरनेट के माध्यम से अपना संदेश (email)  भेजने के लिए सबसे पहले हमे ईमेल आईडी (email Id) की आवश्यकता होती है| ईमेल आईडी (Email Id) शब्द से हमारा अभिप्राय हैं इलेक्ट्रॉनिक मेल पहचान (Email address identifies)| जिस प्रकार हमे चिठ्ठी (Letter) या संदेश (Message)  भेजने के लिए सामने वाले का पता या मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है| ठीक उसी तरह इन्टरनेट के माध्यम से अपना संदेश (email)  भेजने के लिए सामने वाले के ईमेल आईडी की आवश्यकता होती है| अर्थात ईमेल आईडी (Email Id) इन्टरनेट पर हमारी पहचान या पता (Address) होता हैं| अगर आप के पास ईमेल आईडी या ईमेल अकाउंट नहीं है तो आप लोग आप को पुराने ज़माने का समझते है| इसलिए आज ही अपना ईमेल आईडी जल्दी से बनाएँ क्यों कि माइक्रोसॉफ्ट, गूगल (Microsoft, Google)  आदि  कई सारी प्रसिद्ध कम्पनी इन्टरनेट पर  यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त में देती है, चलिए हम आप को बताते हैं कि ईमेल आईडी या अकाउंट बनाने के लिए क्या करें...........  

No comments:

Post a Comment