How to Make New Email Id on Gmail in Hindi |Gmail par Account Kaise Banyen |जीमेल पर अकाउंट कैसे बनाएँ


जीमेल पर नई ईमेल आईडी बनाना सीखें

How to Make New Email Id on Gmail in Hindi

आज का आधुनिक युग इन्टरनेट (Internet) का युग है, इन्टरनेट के माध्यम से अपना संदेश (email)  भेजने के लिए सबसे पहले हमे ईमेल आईडी (email Id) की आवश्यकता होती है| आज हम आपको इन्टरनेट की दुनिया से जुड़ने के लिए जीमेल पर नया ईमेल आई डी बनाना सिखाते हैं|  जीमेल (Gmail) गूगल कम्पनी (Google Company) की फ्री ईमेल सर्विस है, जब आप जीमेल (Gmail) पर अपना अकाउंट(Account) या ईमेल आईडी (email Id) बनाते हैं, तो आपको जीमेल Gmail की ओर से 15GB  का फ्री स्पेस(Free Space) मिलता है, जिसमें आप अपने ईमेल और डाटा सुरक्षित रख सकते हैं। आपका जीमेल अकाउंट (Gmail Account) ही आपका गूगल अकाउंट (Google Account) होता है इसी अकाउंट को आप गूगल के दूसरे एप्लीकेशन और सर्विस (YouTube, Google+, Google Play, and Google Drive) के लिए उपयोग कर सकते हैं| 
  
1 – जीमेल (Gmail) पर नया अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले ब्राउज़र पर http://www.gmail.com साईट को खोलें| साईट खुलने के बाद आपको इस प्रकार नजर आएगी.........

Gmail par Account Kaise Banyen

2 – सबसे पहले create account लिंक पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आप के स्क्रीन पर अकाउंट बनाने के लिए फार्म (Create Your Google Account) खुल जायेगा| फार्म के नाम के कॉलम में  First name and last Name/Surname के टेक्स्ट फील्ड में  अपना प्रथम और अंतिम नाम भरिये|

How to Create Gmail Account

3 – Choose Your username के टेक्स्ट फील्ड में अपना पसंदीदा ईमेल आईडी भरिये जो आपको बनाना हैं| ईमेल आईडी के लिए आप अपना नाम, उपनाम , कम्पनी का नाम या कोई भी पसंद का टाइटल ले सकते है| इन्टरनेट पर हर व्यक्ति का ईमेल आईडी (Email Id) या ईमेल एड्रेस (Email Address) हमेशा अलग अलग होता है| Choose Your username के टेक्स्ट फील्ड में आप ने जो नाम डाला है जीमेल उसे अपने अकाउंट लिस्ट में सर्च करता है अगर जीमेल की लिस्ट में यह नाम मौजूद नहीं है तो जीमेल आपको यह नाम ईमेल आईडी के रूप में दे देता है अन्यथा आपको दूसरा आईडी चुनने के लिए कहता हैं|  
 4 – Create a password के टेक्स्ट फील्ड में आपको अपना कम से कम आठ अंको का गुप्‍त पासवर्ड बनाना है जो आप को आसानी से याद रहे उसे भरिये|
5 – Confirm your password के टेक्स्ट फील्ड में अपना आठ अंको का गुप्‍त पासवर्ड जो आपने पिछले कॉलम में बनाया हैं उसे मिलान के लिए दोबारा से भरिये|
6 – Birthday के पॉप अप मेनू फील्ड में अपनी सही जन्म तिथि का चयन कीजिए|
7 – Gender कॉलम में पुरूष या महिला (Female OR Male)  में से अपने सेक्स का चयन कीजिए|
8 – Mobile Phone के कॉलम में आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना हैं| अगर आप अपना   पासवर्ड खो देते हैं तो मोबाइल नंबर की मदद से आप अपना पासवर्ड दोबारा प्राप्त कर सकते हैं तथा अपने अकाउंट में आने वाली ई-मेल का ब्‍यौरा अपने फ़ोन पर पा सकते हैं| 
9 – Your current email address के कॉलम में आपको अपना वर्तमान  ईमेल आईडी भरना हैं, अगर आपके पास पहले से कोई ईमेल आईडी नहीं है, तो आप इस कॉलम को खाली छोड दीजिये।
10 – Prove you’re not robot के कॉलम में आपको यह सिद्ध करना है कि अकाउंट बनाने वाला व्यक्ति कोई मशीन या वायरस तो नहीं है|
Phone verification may be required: ऊपर आप ने जो अपना मोबाइल नंबर डाला है गूगल उसपर सत्‍यापन कोड (Verification Code) भेजता हैं जो आपको सत्‍यापन (Verification) के लिए डालना होता हैं इसलिए अपना फ़ोन अपने पास में ही रखें|  
Type the text: इसके लिए आपको दिए गए टेढ़े मेढ़े शब्दों को नीचे के कॉलम में भरना हैं| अगर आप को ये टेढ़े मेढ़े शब्द समझ नहीं आते तो आप इनको सुन भी सकते हैं व नए शब्द का चयन भी कर सकते हैं|  
11 – Location के कॉलम में आपको अपने देश (country) का चयन करना हैं|
12 – I agree to the Google terms of service and privacy policy के कॉलम में आपको गूगल की ई-मेल सेवा का उपयोग करने के नियम एवं शर्तो से सहमत होना हैं इसके लिए आपको इस कॉलम को चेक करना हैं|
13 – एक बार अपने फार्म को अच्छी तरह से जाँच ले कि आप ने सारे कॉलम सही भरे है तथा अपना ईमेल आईडी एवम् पासवर्ड अपनी डायरी में लिख लीजिए| अंत में फार्म में सबसे नीचे दिए गए नेक्स्ट स्टेप (Next step) बटन पर क्लिक कीजिए| बस आप का जीमेल अकाउंट बन गया|  

Related Post:



1 comment: