फेसबुक क्या है? (What is Facebook?)
फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाएँ?
आज का आधुनिक युग इन्टरनेट
का युग है, फेसबुक इन्टरनेट पर एक सोशल
नेटवर्क साईट है जिस पर हम अपना अकाउंट बना कर इन्टरनेट के माध्यम से अपने दोस्तों
,मित्रोँ और रिश्तेदारों से जुड़े रह सकते हैं| फेसबुक आप को अपने संदेस, फोटो
,विडियो अपने दोस्तों ,मित्रोँ और रिश्तेदारों भेजने के अलावा और भी अन्य कई सारी सुविधाएँ देता है | आज कल
किसी के पास भी इतना समय नहीं है की वो अपने दोस्तों ,मित्रोँ और रिश्तेदारों से
उनके घर पर मिलने जा सके| फेसबुक साईट का निर्माण 2004 में हुआ था और आज इतनी
प्रसिद्ध हो गई कि एक छोटा बच्चा भी इसके बारे में जानता है| अगर फेसबुक पर आप का
अकाउंट नहीं है तो आप लोग आप को पुराने ज़माने का समझते है| इसलिए फेसबुक पर अपना
अकाउंट जल्दी से बनाएँ क्यों कि फेसबुक यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त में देता है, चलिए
हम आप को बताते हैं कि फेसबुक पर अकाउंट बनाने के लिए क्या करें...........
फेसबुक पर अकाउंट कैसे
बनाएँ? How to Create Facebook account in Hindi?
नोट:- फेसबुक पर अकाउंट
बनाने के लिए आप की उम्र 13 वर्ष से अधिक होनी चाहिए व आप के पास मोबाइल नंबर या
ईमेल आईडी होना जरुरी है अगर आप के पास ईमेल आईडी नहीं है तो पहले आप अपना ईमेल
आईडी बना लीजिये|
How to Make New Email Id | ईमेल आईडी कैसे बनाएँ
How to Make New Email Id | ईमेल आईडी कैसे बनाएँ
1 - फेसबुक पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले http://www.facebook.com साईट को खोलें| साईट खुलने के बाद आपको इस प्रकार नजर आएगी.........
2 – आप के स्क्रीन पर जो अकाउंट बनाने के लिए फार्म
दिया गया है उसके First name and last Name/Surname के टेक्स्ट फील्ड में अपना प्रथम और अंतिम नाम भरिये|
3 – Your Email OR mobile Number के टेक्स्ट फील्ड में अपना ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर भरिये|
4 – Re-enter email or mobile number के टेक्स्ट फील्ड में अपना ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर दोबारा
से भरिये|
5 – New password के टेक्स्ट
फील्ड में अपना नया पासवर्ड जो आप को आसानी से याद रहे उसे भरिये|
6 – Birthday के पॉप अप
मेनू फील्ड में अपनी जन्म तिथि का चयन कीजिए|
7 – Female OR Male में से अपने सेक्स का चयन
कीजिए|
8 – अंत में फार्म में सबसे
नीचे दिए गए साइन अप (Create an account or sign up) बटन पर क्लिक कीजिए|
9 – आप जैसे ही साइन अप (Create an account or sign up) बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने स्क्रीन पर दिए चित्र अनुसार विंडो ओपन होगी|
10 –
इस विंडो के skip this step आप्शन पर क्लिक करें|
11 –
आप जैसे ही skip this step आप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने स्क्रीन
पर profile information step खुलेगा आप इसमें अपने प्रोफाइल की जानकारी दर्ज करें और save and continue बटन पर क्लिक करें या आप अपने प्रोफाइल की जानकारी दर्ज नहीं करना चाहते तो स्किप पर क्लिक करें|
12 - आप
जैसे ही आप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने स्क्रीन
पर profile picture step खुलेगा आप इसमें अपने प्रोफाइल की पहचान के लिए अपनी फोटो अपलोड
कर सकते है ताकि फेसबुक पर आपके दोस्त आपको पहचान सकें| फोटो अपलोड करें और save and continue बटन पर क्लिक करें या आप अपनी फोटो अपलोड नहीं करना चाहते तो स्किप पर क्लिक करें|
13 - आप
जैसे ही आप्शन पर क्लिक करेंगे आप का फेसबुक अकाउंट
बन जायेगा| फेसबुक के तरफ से आपको आपके अकाउंट की पुष्टि के लिए मेसेज या ईमेल आएगा|
14 – अपनी ईमेल पर लॉग इन कीजिए
और फेसबुक के पुष्टि (verification) लिंक पर क्लिक करें और फेसबुक अकाउंट का उपयोग कीजिए|
15 – अगर आपको फेसबुक
अकाउंट बनाने में कोई भी परेशानी आती है तो एक्सपर्ट से मदद के लिए कमेंट कीजिए|
No comments:
Post a Comment