Regular use of Hats and turbans is very beneficial to our
health. Use of turban protects us from much disease of Head, eye, ear and hair.
This defends us from direct heat, wind and rain water.
In ancient times, our elder regularly use caps and turbans
gracefully. Women always kept covered her head.
Due to the changing fashion in the modern era, people do not
like to cover heads.
स्वास्थ्य की रक्षा हेतु टोपी और पगड़ी के लाभ
टोपी या पगड़ी पहनना हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है नियमित रूप से टोपी या
पगड़ी पहनने से सिर में दर्द नहीं होता ,आँख , कान और बालो के रोग नहीं होते ।
प्राचीन काल में हमारे बुजुर्ग नियमित रूप से टोपी व पगड़ी का उपयोग बड़े शान से करते थे । औरते हमेशा सिर को ढक कर रखती थी ।
· उनके सिर मे टाल नहीं पड़ते थे ।
· उन्हें कभी सर्दी या सिरदर्द की शिकायत नहीं होती थी ।
· और वे हमेशा आँख, कान, नाक के रोगो से बचे रहते थे ।
आधुनिक युग में बदलते फैशन के कारण लोग सिर ढकना पसंद नहीं करते । इसी के कारण सिर मे हवा , गर्मी ,और बरसात का पानी लगने से सिर ,आँख, कान, नाक के बहुत रोग बढ़ गए है ।
इसीलिए पगड़ी
या टोपी हमारी आन, बान ,और सेहत
का राज है ।
No comments:
Post a Comment