स्वप्न दोष,वीर्य विकार और उसका घरेलु या आयुर्वेदिक उपचार
स्वप्न दोष
आयुर्वेदिक
उपचार :
Home Remedies or Ayurvedic treatments of wet dream (Nightfall)
:
- स्वप्न दोष और वीर्य विकार के लिए आँवले के चूर्ण के साथ समान मात्रा में देसी मिश्री का चूर्ण मिला कर रात सोने से पहले ताज़े पानी के साथ ले ।
- स्वप्न दोष और वीर्य विकार के लिए तुलसी के 1- 2 ग्राम बीज ताजे पानी से साथ शाम को खाएँ।
- स्वप्न दोष और वीर्य विकार के लिए जामुन की गुठली( बीज) का चूर्ण सुबह और शाम के समय ताज़े पानी के साथ ले ।
- बेल का 10-20 मि.ली. रस और 2-5 ग्राम शहद को मिला कर पीने से स्वप्न दोष और वीर्य विकार में बड़ा लाभ होता है ।
धातुस्राव
होने पर आयुर्वेदिक उपचार :
Home Remedies or Ayurvedic treatment for semen leackage:
- धातुस्राव के लिए तुलसी के 1- 2 ग्राम बीज रात को पानी में भिगो कर रख दे व सुबह ताज़े पानी के साथ खाएँ ।
- धातुस्राव के लिए सुबह के समय बरगद के पत्ते के दूध की 8-10 बूंदे एक बताशे में डाल कर खाएँ व ऊपर से दूध पी ले |10 -15 दिन में धातुस्राव बंद हो कर वीर्य गाढ़ा हो जायेगा ।
- धातुस्राव के लिए 1- 2 ग्राम त्रिफला चूर्ण ताज़े पानी के साथ दिन में 2 बार ले ।
- कीकर की कच्ची फलियों को छाया में सुखा कर बारीक़ पीस ले फिर इसमें बराबर मात्रा
- में मिश्री मिला दे । इस मिश्रण को सुबह शाम दूध के साथ 2-5 ग्राम खाएँ ।
वीर्य वृद्धि
के लिए आयुर्वेदिक उपचार :
Home Remedies or Ayurvedic treatment for semen (sperms)
enhancement:
- सफेद प्याज का 10-20 मि.ली. रस , 5 मि.ली. अदरक का रस , 2-5 ग्राम शहद और 1-2 ग्राम गाये का घी मिला कर एक महीने तक सुबह के समय सेवन करे ।
- वीर्य वृद्धि के लिए प्रतिदिन एक हरड़ का सेवन करे ।
नोट :- यह एक मानसिक बीमारी है | इसके लिए किसी नीम-हकीम के चक्कर में न पड़ें। फिर भी यदि आपको लगता है तो किसी काबिल सेक्सोलॉजिस्ट की सलाह लें।
Related Posts:
No comments:
Post a Comment