Herbal or home remedies for Wet dream and semen disorder diseases


स्वप्न दोष,वीर्य विकार और उसका घरेलु या आयुर्वेदिक उपचार

स्वप्न दोष आयुर्वेदिक उपचार :
Home Remedies or Ayurvedic treatments of wet dream (Nightfall) :


Herbal or home remedies for Wet dream and semen disorder diseases



  1. स्वप्न दोष और वीर्य विकार  के लिए आँवले के चूर्ण के साथ समान मात्रा में देसी मिश्री का चूर्ण मिला कर रात  सोने  से  पहले ताज़े पानी  के साथ ले ।
  2. स्वप्न दोष और वीर्य विकार  के लिए तुलसी के 1- 2 ग्राम बीज ताजे पानी से साथ शाम को खाएँ। 
  3. स्वप्न दोष और वीर्य विकार  के लिए  जामुन की गुठली( बीज) का चूर्ण  सुबह और  शाम के समय  ताज़े पानी  के साथ ले ।
  4. बेल  का 10-20 मि.ली. रस और 2-5   ग्राम  शहद को मिला कर पीने से   स्वप्न दोष और वीर्य विकार में बड़ा लाभ होता है ।

धातुस्राव होने पर आयुर्वेदिक उपचार :
Home Remedies or Ayurvedic treatment for semen leackage:


  1. धातुस्राव  के लिए तुलसी के 1- 2 ग्राम बीज रात को   पानी में भिगो कर रख दे  व सुबह ताज़े पानी के  साथ  खाएँ ।
  2.  धातुस्राव  के लिए  सुबह के समय बरगद के पत्ते के दूध की 8-10 बूंदे   एक बताशे में डाल कर खाएँ व ऊपर से  दूध पी ले |10 -15 दिन में धातुस्राव बंद हो कर वीर्य  गाढ़ा हो जायेगा ।
  3.  धातुस्राव  के लिए  1- 2 ग्राम त्रिफला चूर्ण  ताज़े पानी के साथ दिन में 2 बार  ले ।
  4. कीकर की कच्ची फलियों को छाया में सुखा कर  बारीक़ पीस ले  फिर  इसमें बराबर मात्रा
  5.  में मिश्री मिला दे । इस मिश्रण को सुबह शाम दूध के साथ 2-5  ग्राम खाएँ ।


वीर्य वृद्धि के लिए आयुर्वेदिक उपचार :
Home Remedies or Ayurvedic treatment for semen (sperms) enhancement:


  1. सफेद प्याज  का 10-20 मि.ली. रस , 5  मि.ली. अदरक  का  रस , 2-5   ग्राम  शहद और 1-2 ग्राम  गाये का घी  मिला कर एक महीने तक सुबह के समय सेवन करे ।
  2. वीर्य वृद्धि के लिए प्रतिदिन एक हरड़ का सेवन करे ।


नोट :- यह एक मानसिक बीमारी है | इसके लिए किसी नीम-हकीम के चक्कर में न पड़ें।  फिर भी यदि आपको लगता है तो  किसी काबिल सेक्सोलॉजिस्ट की सलाह लें।


Related Posts:




No comments:

Post a Comment