To protect the eyes with relax or motion | आँखों की सुरक्षा के लिए विश्राम और गति

आँखों की सुरक्षा के लिए विश्राम या आराम (To protect the eyes with relax or rest)

हम अपनी आँखों  का उपयोग इनको बिना आराम दिए करते रहते है आराम के बिना हमारी आँखों की कोशिकाएं थक कर दर्द महूसस करने लगती है आँखों की सुरक्षा के लिए विश्राम बहुत ही जरुरी है

To protect the eyes with relax or rest

आँखों को विश्राम  देने के लिए अपने  काम को    थोड़ी देर के लिए रोक कर, दोनों  आँखों  को बंद कर ले , दोनो हाथों  से धीरे से  आँखों को ढक ले , ताकि इनमे प्रकाश   जा सके अपने मन को शांत कर ऐसा महसूस करे की आप  घने  अंधेरे कमरे में बैठे है    इस प्रयोग  से आप अपनी आँखों को बिलकुल  ताज़गी भरी महूसस करेंगे

आँखों को हमेशा गतिमान रखो (Always keep your eyes in motion)

गति ही जीवन है या कह सकते है चलती का नाम गाड़ी अर्थात हमे  किसी भी  सजीव या निर्जीव  चीज़ को  बिलकुल सही और क्रियाशील रखना है तो उसका  गतिमान  होना जरुरी है

Always keep your eyes in motion

उदाहरण  के लिए यदि आप किसी मोटर कार को काफी दिन बाद स्टार्ट करते है तो वो एक दम स्टार्ट नहीं होती यदि आप हर रोज उसका उपयोग करते है तो वो तुरंत स्टार्ट हो जाती है इसी तरह हर रोज चलती हुई मशीन में कभी जंग नहीं लगता और काफी दिन रुकी  हुई मशीन जंग पकड़ लेती है पलकों का झपकाना  आँखों की  प्राकृतिक गति है इस क्रिया से अपने आप आँखों की  प्राकृतिक रूप से सफाई हो जाती हैपलकों को झपकाने से  आँखों में भारीपन थकान आती है चश्मे जैसे साथी से बचने के लिए  पलकों को  बार बार और जल्दी जल्दी  झपकाना  चाहिए |   

अगर आप अपनी आँखों के प्रति जागरूक है तो छोटी छोटी बातों का नियमित रूप से प्रयोग करके आप अपनी आँखों को रोग मुक्त, सुन्दर और आकर्षक बना सकते है |

आँखों की सुरक्षा के लिए जल चिकित्सा या नेत्र स्नान (To protect the eyes with water therapy)

स्वस्थ आँखों के लिए कुछ साधारण कसरते(Eyes Exercise to Improve and Protect Eyesight Naturally)

you may also like:








No comments:

Post a Comment