To protect the eyes with water therapy | आँखों की सुरक्षा के लिए जल चिकित्सा

आँखों की सुरक्षा के लिए जल चिकित्सा या नेत्र स्नान (To protect the eyes with water therapy):

अपनी आँखों को स्वच्छ और निरोगी रखने के लिए अपने मुँह में पानी भर कर मुँह को बंद कर ले, आँखों पर स्वच्छ और ताज़ा पानी के छींटे मारें अगर मुँह में भरा हुआ पानी गर्म हो जाये तो उसे बदल ले मुँह में भरे पानी को तेज़ी से मुँह फुलाते हुए छोड़ने से आँखों के पास कभी झुर्रिया नहीं पड़ती


To protect the eyes with water therapy



इस युक्ति को आप सुबह उठ कर, रात सोने से पहले, खाना खाने के बाद , पढने के बाद और  दिन में कई बार  दोहराये पानी आँखों से हर प्रकार के गंदगी को बाहर निकाल कर शुद्ध, स्वच्छ और निरोगी बनाता है |


protect the eyes with water

अपनी आँखों को स्वच्छ और ताज़ा पानी में डालकर बार बार खोले और बंद करे इस प्रयोग मे पानी भरने के लिए आप किसी चौड़े मुँह के बर्तन का उपयोग करे अगर ये प्रयोग किसी तालाब, नहर या नदी के साफ़ पानी ने स्नान करते हुए डुबकी लगा कर किया जाये तो कई गुणा लाभदायक होता है |



अगर आप अपनी आँखों के प्रति जागरूक है तो छोटी छोटी बातों का नियमित रूप से प्रयोग करके आप अपनी आँखों को रोग मुक्त, सुन्दर और आकर्षक बना सकते है |

No comments:

Post a Comment