Domestic measure to make beautiful glowing skin | त्वचा को सुन्दर बनाने के लिए घरेलू उपाए

First measure: - mixed buttermilk and lemon juice in equal amounts and applying it on your face to remove black bloom arise due to sunlight.

Domestic measure to make beautiful  skin


The second measure: - turmeric and butter mix together and apply the paste to your face before going to bed is made skin beautiful and attractive.

The third measure: - take two teaspoons glycerin, half a teaspoon rose water and 15-20 drops lemon juice. Mixed and apply on the face before going to bed and got up in the morning to wash the face with fresh water. The experiment shows up texture of your face and will reduce your wrinkles.

The fourth measure: - take fine grinding of Basil (tulsi) leaves and make a paste and apply it on your face and wash the face with fresh water Take half an hour later gives your skin a natural glow.


 त्वचा को सुन्दर  बनाने के लिए  घरेलू  उपाए

Domestic measure to make beautiful glowing skin

पहला उपाए :- छाछ    और  निम्बू  का रस  समान मात्रा में मिला  कर  चेहरे पर लगाने  से धूप के कारण काला पड़ा चेहरा खिल उठता हैं

दूसरा उपाए :- हल्दी और मक्खन को मिलाकर रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाने  से चेहरा सुन्दर और आकर्षक  बनता हैं

तीसरा उपाए :- यदि आपके सुन्दर चेहरे पर झुर्रियां हो तो दो चम्मच ग्लिसरीन ,आधा चम्मच गुलाबजल और 15-20 बूंदे निम्बू   का रस मिलाकर रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाए और सुबह उठकर ताजा पानी से चेहरे को धो लिजिए इस प्रयोग से आपके चेहरे की रंगत निखरकर सामने आएगी और आपके चेहरे पर झुर्रियां कम हो जाएगी


चौथा उपाए :- तुलसी के पत्तो को बारीक़ पीसकर पेस्ट बना ले और उसे अपने चेहरे पर लगाए और आधा घंटे बाद ताजा पानी से चेहरे को धो लिजिए इस प्रयोग से आपके चेहरे के मुहासों के दाग कुछ ही दिनों में दूर हो जाएंगे

पांचवा उपाए :- नारियल का तेल ,हल्दी ,बेसन मिलाकर चेहरे पर लगाने से  चेहरे पर रौनक आती हैं |

No comments:

Post a Comment